
Bigg Boss OTT Season 3 का ग्रैंड प्रीमियर आज, अनिल कपूर ने संभाली कमान, जाने कब-कहां देखें शो
AajTak
Bigg Boss OTT का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है. रियलिटी शो का आगाज हो, इससे पहले जान लते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी सारी डिटेल्स. कब और कहां शो देख सकते हैं. इस बार क्या अलग होने वाला है, थीम क्या होगी, बीबी हाउस का लुक कैसा है...
कंट्रोवर्सी, मैडनेस और पॉलिटिक्स से भरे रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. दो सक्सेसफुल सीजन के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 हाजिर है. इस बार गेम भी बदला है और होस्ट भी. पहले सीजन की कमान करण जौहर ने संभाली थी, दूसरे को सलमान ने होस्ट किया. अब बारी है बीबी ओटीटी 3 की.
21 जून की रात शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. रियलिटी शो का आगाज हो, इससे पहले जान लते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ी सारी डिटेल्स. कब और कहां शो देख सकते हैं. इस बार क्या अलग होने वाला है, थीम क्या होगी, बीबी हाउस का लुक कैसा है... सब कुछ जान लेते हैं...
Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें
अनिल ने किया सलमान को रिप्लेस
'इस बार झक्कास' स्वैग वाले अनिल कपूर ने शो बागडोर को अपने हाथ में लेने का फैसला किया है. प्रोमोज में तो वो असरदार लगे हैं. सलमान की तरह उनका टशन भी ऑडियंस को इंप्रेस कर रहा है.
कब और कहां देखें शो? अनिल कपूर का शो जियो सिनेमा ऐप पर 21 जून की रात 9 बजे प्रीमियर होगा. मेकर्स का वादा है ऑडियंस शो में होने वाले नॉनस्टॉप ड्रामा को 24/7 देख पाएगी. शो हर दिन रात 9 बजे ही स्ट्रीम होगा.













