
Bigg Boss 19: मालती ने चला दांव, तान्या मित्तल का इमोशनल ड्रामा, कैप्टेंसी टास्क ने बदला खेल
AajTak
'बिग बॉस' में घरवाले इस बार घर का नया कप्तान चुनने की रेस में एक-दूसरे से लड़ते-जूझते नजर आएंगे. इसी दौरान तान्या मित्तल और मालती चाहर भी आपस में भिड़ेंगे.
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते तख्ता पलट होता है जिसके लिए घरवालों को कुछ टास्क परफॉर्म करना पड़ता है. इस बार भी एक ऐसा टास्क होने वाला है जिसमें सभी घरवाले एक-दूसरे के रास्ते में बाधा डालेंगे. वहीं तान्या मित्तल, नीलम, मालती चाहर और नेहाल चुडासमा भी आपस में भिड़ती नजर आएंगी.
कैप्टेंसी टास्क में घरवाले सुलझाएंगे नई पहेली
हाल ही में 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवालों को अपना कप्तान चुनना है. इसके लिए उन्हें जोड़ी में एक टास्क परफॉर्म करना है. घर में एक ट्रैक बिछाया गया है, जिसमें कुछ घरवालों की तस्वीरें लगी हुई हैं. घरवालों को एक बड़े जूते के अंदर अपना पैर डालकर ट्रैक के अंत में लगी घरवाले की फोटो के पास जाना है, और उनकी पहेली सुलझानी है. हर घरवाला अपनी-अपनी पहेली सुलझाएगा. वहीं दूसरे की कोशिश ये होगी कि वो सामने वाले की पहेली उनसे पहले ना सुलझने दे.
इस पहेली सुलझाने की रेस में घरवाले आपस में भिड़ेंगे. नीलम और नेहल एक-दूसरे को रोकने के चक्कर में हाथापाई पर उतर आएंगे, जिससे भोजपुरी स्टार गुस्सा होती है. वहीं बाहर बैठी फरहाना इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करती हैं. लेकिन वहां मौजूद प्रणित उन्हें चुप करा देते हैं. अंत में मालती चाहर भी तान्या का गला दबाती नजर आई हैं. उन दोनों को रोकने के लिए अमाल भी आगे आते हैं.
ऐसा क्या बोलीं मालती, जो रो पड़ीं तान्या?













