
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर बाहर हुआ घर ये कंटेस्टेंट, फैंस हुए हैरान
AajTak
बिग बॉस 19 में रविवार वीकेंड का वार काफी एंटरटेनिंग रहा लेकिन एक ग्रुप को बड़ा झटका लगा. एक मजबूत कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना पड़ा. जिसके बाद अब कुल 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं.
टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉ 19' का बीते दिन यानी शनिवार का हुआ वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा. जिसमें सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. डेढ़ महीने से ज्यादा के सफर में बिग बॉस सीजन 19 में कई सरप्राइजिंग मोड़ आए है, जिसमें चौंकाने वाले एलिमिनेशन से लेकर रोमांचक वाइल्डकार्ड एंट्री शामिल हैं. वहीं इन सब के बीच रविवार को एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया.
बता दें कि अभी तक बिग बॉस 19 से 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं. जिसमें नतालिया जानोस्जेक, आवेज दरबार, नगमा बाहर हो चुके हैं. वहीं अब चौथे कंटेस्टेंट का नाम भी इसमें शामिल हो गया है.
कौन हुआ घर से बाहर? गौरतलब है कि शो में इन दिनों ट्रॉफी के लिए खतरनाक लड़ाई देखने को मिल रही है. जो सदस्य इस घर से बेघर हुआ है. उसका नाम जीशान कादरी हैं. जीशान बिग बॉस 19 से बाहर होने वाले चौथे कंटेस्टेंट बन गए हैं. जीशान को घर का 'मास्टरमाइंड' कहा जाता था. इस फैसले के बाद फैंस काफी हैरान हो गए. बता दें कि इस वीक घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और जीशान कादरी शामिल थे.
बाहर होने की वजह क्या रही? अगर आपने 'बिग बॉस 19' देखा होगा तो बीते कई हफ्तों से अपनी जगह नीलन गिरी को बचाने के लिए खेल रहे थे. बिग बॉस ने भी इस बात को नीलम बचाओ आंदोलन का नाम दिया था. जीशान खुद को बचाने से ज्यादा नीलम को बचाने की स्ट्रेटेजी बनाते नजर आए. वहीं कई मौकों पर जीशान अक्सर दोस्ती के कारण स्टैंड लेने में चूक जाते हैं. इसके अलावा बीते दिन घर में हुई लड़ाई के बीच जीशान ने बिग बॉस को बकवास शो तक कह दिया था.
इन कंटेस्टेंट्स में होगा मुकाबला अब जब जीशान घर से बाहर हो गए है. ऐसे में 14 कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. शो में अब अभिषेक बजाज, अमाल मलिक, अशनूर कौर, बसीर अली, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और नेहल चुडासमा के बीच काफी ड्रामा देखने को मिलेगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









