
Bhool Chuk Maaf Box Office Day 2: धीमी शुरुआत के बाद राजकुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन की इतनी कमाई
AajTak
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस बहुत धीमी ओपनिंग की थी. हालांकि ऐसा अनुमान था कि वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म शनिवार की छुट्टी वाले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आया है.
'मैडॉक फिल्म्स' अपनी हर फिल्म में कुछ अलग और हटके कंटेंट ऑडियंस के लिए लेकर आता है. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' भी खास है. इसकी सिंपल दिखने वाली कहानी में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट डाला गया है, जिसमें एक्टर राजकुमार राव अपनी कॉमिक टाइमिंग का तड़का डाल रहे हैं. शुक्रवार 23 मई को फिल्म काफी सारी परेशानियों के बाद रिलीज हुई थी.
दूसरे दिन छाई 'भूल चूक माफ', हुई इतनी कमाई
'भूल चूक माफ' का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर उतना खास नहीं गया था. 'मैडॉक फिल्म्स' की पिछली फिल्मों के मुताबिक, राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ने अपने पहले दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि अगर फिल्म को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला, तो इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है. आज इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. ऐसे में फिल्म ने दो दिन में कुल कितनी कमाई की? आइए आपको बताते हैं.
देखें 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:
लोगों को पसंद आ रही 'भूल चूक माफ'
'भूल चूक माफ' की कमाई में शनिवार के दिन अच्छी ग्रोथ देखी गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म ने शनिवार को करीब 9.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का टोटल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.5 करोड़ के आसपास हो गया है. दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले 35.71% का इजाफा हुआ.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












