
Best Multibagger Stocks: इस IT कंपनी के स्टॉक ने सालभर में इन्वेस्टर्स के पैसे को किया डबल से भी ज्यादा
AajTak
पिछले कुछ समय से आईटी कंपनियों के स्टॉक करेक्शन का शिकार बने हैं. हालांकि आईटी इंडस्ट्री के लिए आने वाले समय में काफी संभावनाएं बाकी हैं. इस कारण ऐसे स्टॉक लॉन्ग रन के लिए बढ़िया ऑप्शंस मुहैया कराते हैं.
Multibagger Stocks List: आईटी कंपनियों (IT Companies) के शेयर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार गिर रहे हैं. महंगाई के बढ़े प्रेशर और यूक्रेन पर रूस के अटैक ने आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. हालांकि लॉन्ग रन में आईटी शेयरों ने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है. एनालिस्ट आगे भी ऐसे स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (MindTree Limited) का, जिसने पिछले एक साल में इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से भी ज्यादा कर दिया.
More Related News













