
BB19: फरहाना भट्ट ने अभिषेक बजाज पर फेंका पानी, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर, दी धमकी
AajTak
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच विवाद खड़ा हो गया है. फरहाना ने सोते हुए अभिषेक पर पानी डाला. इससे नाराज होकर एक्टर ने उनके ऊपर पूरी पानी की बाल्टी डालने की धमकी दी है. फरहाना इस वीक घर की कैप्टन हैं. देखना होगा उनके इस एक्शन पर सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं.
बिग बॉस 19 में कश्मीर की हसीना फरहाना भट्ट ने माहौल गरम किया हुआ है. अपनी कैप्टेंसी में वो खूब एग्रेसिव दिख रही हैं. हर दूसरे कंटेस्टेंट्स से फरहाना की लड़ाई हो रही है. कुनिका सदानंद, अशनूर कौर के बाद फरहाना हैंडसम हंक अभिषेक बजाज के पीछे पड़ गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में वो अभिषेक संग भिड़ती दिखेंगी.
अभिषेक-फरहाना में हुई लड़ाई
हुआ यूं कि अभिषेक बेडरूम में सो रहे थे. क्योंकि ये बिग बॉस के रूल का उल्लंघन है, इसलिए फरहाना गुस्सा हो जाती हैं. वो बोतल से अभिषेक के ऊपर पानी डालती हैं. इससे अभिषेक नाराज हो जाते हैं. अशनूर, मृदुल, गौरव खन्ना, प्रणित मिलकर फरहाना के खिलाफ बोलते हैं. अभिषेक ने फरहाना पर भड़कते हुए कहा- पानी डालने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम बजाज नहीं है.
फरहाना का बजाज के ग्रुप को चैलेंज
फरहाना ने कहा- मेरी मर्जी जो होगी वो करूंगी. उन्होंने अभिषेक के ग्रुप को चैलेंज करते हुए कहा कि उन्हें जो करना है वो करें. वो किसी से डरती नहीं हैं. अशनूर ने कहा कि ये सब गलत है. फरहाना पर्सनल चीजों को बीच में ला रही हैं. इसके जवाब में फरहाना ने अशनूर को अभिषेक की वॉचमैन बनने की सलाह दी. फरहाना और अभिषेक के बीच हुए क्लैश ने फैंस की एक्साइटमेंट को तेज कर दिया है.
बिग बॉस 19 की विलेन बनीं फरहाना भट्ट

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










