
BB19: फरहाना भट्ट ने अभिषेक बजाज पर फेंका पानी, गुस्से से तिलमिलाए एक्टर, दी धमकी
AajTak
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच विवाद खड़ा हो गया है. फरहाना ने सोते हुए अभिषेक पर पानी डाला. इससे नाराज होकर एक्टर ने उनके ऊपर पूरी पानी की बाल्टी डालने की धमकी दी है. फरहाना इस वीक घर की कैप्टन हैं. देखना होगा उनके इस एक्शन पर सलमान कैसे रिएक्ट करते हैं.
बिग बॉस 19 में कश्मीर की हसीना फरहाना भट्ट ने माहौल गरम किया हुआ है. अपनी कैप्टेंसी में वो खूब एग्रेसिव दिख रही हैं. हर दूसरे कंटेस्टेंट्स से फरहाना की लड़ाई हो रही है. कुनिका सदानंद, अशनूर कौर के बाद फरहाना हैंडसम हंक अभिषेक बजाज के पीछे पड़ गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में वो अभिषेक संग भिड़ती दिखेंगी.
अभिषेक-फरहाना में हुई लड़ाई
हुआ यूं कि अभिषेक बेडरूम में सो रहे थे. क्योंकि ये बिग बॉस के रूल का उल्लंघन है, इसलिए फरहाना गुस्सा हो जाती हैं. वो बोतल से अभिषेक के ऊपर पानी डालती हैं. इससे अभिषेक नाराज हो जाते हैं. अशनूर, मृदुल, गौरव खन्ना, प्रणित मिलकर फरहाना के खिलाफ बोलते हैं. अभिषेक ने फरहाना पर भड़कते हुए कहा- पानी डालने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम बजाज नहीं है.
फरहाना का बजाज के ग्रुप को चैलेंज
फरहाना ने कहा- मेरी मर्जी जो होगी वो करूंगी. उन्होंने अभिषेक के ग्रुप को चैलेंज करते हुए कहा कि उन्हें जो करना है वो करें. वो किसी से डरती नहीं हैं. अशनूर ने कहा कि ये सब गलत है. फरहाना पर्सनल चीजों को बीच में ला रही हैं. इसके जवाब में फरहाना ने अशनूर को अभिषेक की वॉचमैन बनने की सलाह दी. फरहाना और अभिषेक के बीच हुए क्लैश ने फैंस की एक्साइटमेंट को तेज कर दिया है.
बिग बॉस 19 की विलेन बनीं फरहाना भट्ट

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












