
BB: न्यूड वीडियो के चलते कंट्रोवर्सी में आईं, किसान आंदोलन में आवाज उठाई, कौन हैं मूस जट्टाना?
AajTak
'बिग बॉस ओटीटी' का आगाज हो चुका है. शो में 13 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है और बिग बॉस के घर में साथ कैद हो गए हैं. अगले छह हफ्तों तक ये सभी जीत की बाजी लगाएंगे. शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापत और मिलिंद गाबा से लेकर प्रतीक सहजपाल तक शो का हिस्सा हैं. इनमें एक नाम ऐसा भी है, जिसे पहली बार स्क्रीन पर देखकर हम में से कई लोगों के दिमाग में यही सवाल आया कि ये कौन है? और वह हैं मूस जट्टाना.
'बिग बॉस ओटीटी' का आगाज हो चुका है. शो में 13 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है और बिग बॉस के घर में साथ कैद हो गए हैं. अगले छह हफ्तों तक ये सभी जीत की बाजी लगाएंगे. शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापत और मिलिंद गाबा से लेकर प्रतीक सहजपाल तक शो का हिस्सा हैं. इनमें एक नाम ऐसा भी है, जिसे पहली बार स्क्रीन पर देखकर हम में से कई लोगों के दिमाग में यही सवाल आया कि ये कौन है? और वह हैं मूस जट्टाना. मूस जट्टाना ने अपने क्यूट और बबली नेचर से पहले ही दिन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. शो में उनकी जोड़ी निशांत भट्ट के साथ बनी है. लेकिन मूस जटाना आखिर है कौन? वह बिग बॉस तक कैसे पहुंचीं? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं.More Related News













