
BB कंटेस्टेंट्स से नाराज Salman Khan, बोले- किसी को विनर नहीं देखता, सब झूठे
AajTak
प्रोमो वीडियो में सलमान खान अपनी शिकायत घरवालों के सामने रखते हुए कहते हैं- आप लोगों को जगाने के लिए हमें पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को लाना पड़ा. यहां पर मुझे एक विनर नहीं दिखाई देता है. सभी एक लेवल पर हैं और वो लेवल बहुत नीचे है.
बिग बॉस 15 पहले 2 हफ्ते पीक पर था. फिर तीसरे हफ्ते के बाद से शो इस कदर बोरिंग हुआ कि अभी तक ये सिलसिला जारी है. मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद सीजन 15 में एंटरटेनमेंट का ग्राफ उठ नहीं पा रहा है. इसलिए थक हारने के बाद मेकर्स को पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को शो में लाना पड़ा है.
More Related News













