
Barbeque Nation में 20 फीसदी का उछाल, सेंसेक्स 625 अंक चढ़ा
AajTak
सुबह एनएसई पर बारबेक्यू नेशन का शेयर ऑफर प्राइस से 2 फीसदी कम 489.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 587.80 रुपये तक पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 76 अंक की तेजी के साथ 49,277.09 खुला.
रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी नहीं रही, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए. बुधवार को शेयर बाजार भी हरे निशान में है और सेंसेक्स में 625 अंकों तक की उछाल आ चुकी है. सुबह एनएसई पर बारबेक्यू नेशन का शेयर ऑफर प्राइस से 2 फीसदी कम 489.85 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 498-500 रुपये था. बाद में एनएसई पर यह शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 587.80 रुपये तक पहुंच गया. इसी तरह बीएसई पर यह करीब 1.6 फीसदी कम 492 रुपये पर लिस्ट हुआ. सुबह 10.42 तक इसके शेयर की कीमत 590.94 रुपये पर पहुंच गई.More Related News













