
Barbeque Nation में दो दिन में 40 फीसदी का मुनाफा, शेयर बाजार हरे निशान में
AajTak
आज बारबेक्यू नेशन का शेयर बीएसई पर सुबह 662.95 रुपये में खुला और थोड़ी ही देर में यह 20 फीसदी उछलकर 708.45 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद इसमें अपर सर्किट लग गया. बारबेक्यू नेशन के शेयर में दो दिन में 40 फीसदी का उछाल आ चुका है.
शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में है. रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation) के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन 20 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है. दो दिन में बारबेक्यू नेशन के शेयरों ने 40 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. सेंसेक्स-निफ्टी में तेजीMore Related News













