
Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ का एक्शन भी बागी को नहीं बचा पाया, थका देगा स्क्रीनप्ले
AajTak
साजिद नाडियाडवाला की फ्रेंचाइजी 'बागी' का चौथा पार्ट आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में हमें काफी सारा खून-खराबा और एक्शन दिखाया गया था. लेकिन इसकी कहानी का कोई हिंट नहीं मिल पाया था. आज हमने ये फिल्म फाइनली देख ली है. कैसी है टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4'? पढ़िए हमारा रिव्यू...
साल 2016 में जब टाइगर श्रॉफ पहली बार एक रॉ-एक्शन फिल्म 'बागी' में नजर आए थे. तब उन्हें देखकर हर कोई ये कहने लग गया था कि बॉलीवुड को उसका नया एक्शन हीरो मिल चुका है. टाइगर जिस तरह फिल्म में अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करते थे, वो देखने लायक था. बागी' की सफलता के बाद इसके मेकर्स ने इसे एक फ्रेंचाइजी में बदला जो एक हद तक बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है.
लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर किसी चीज को ज्यादा लंबे समय तक घिसा जाए, तो उसकी क्वालिटी में गिरावट आने लगती है. अब मैंने ऐसा क्यों कहा, ये आप आगे पढ़ेंगे तो समझ जाएंगे. करीब 5 सालों के बाद लौटी 'बागी' फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट आज फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो चुका है. ये एक ए-रेटेड फिल्म है जिसके ट्रेलर में खूब सारा खून-खराबा दिखाया गया था. आखिर कैसी है ये फिल्म? आइए, आपको बताते हैं.
इस बार किस मिशन पर निकले हैं टाइगर श्रॉफ?
'बागी' फ्रेंचाइजी की एक खासियत ये है कि इनकी हर फिल्म पिछली से अलग जरूर होती है. लेकिन इसका प्लॉट और किरदार वही होता है. रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ हर फिल्म में किसी खतरनाक मिशन पर होते हैं, जिसमें उन्हें किसी अपने की जान बचानी होती है. इस बार भी मामला वही है. लेकिन किरदारों के साथ एक बहुत बड़ा ट्विस्ट शामिल है. रॉनी, जो एक नेवी डिफेंस ऑफिसर है, उसका एक्सीडेंट हो चुका है और उसे अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा (हरनाज कौर संधू) के सिवाय कुछ खास याद नहीं है.
रॉनी को लगता है कि अलीशा जिंदा है. लेकिन उसे यकीन दिलाया जाता है कि अलीशा कभी इस दुनिया में मौजूद नहीं थी, वो सिर्फ उसके दिमाग में थी. रॉनी हैरान-परेशान, एक दिल-टूटे आशिक की तरह सभी को समझाता है कि अलीशा उसके दिमाग में नहीं थी. हालांकि हकीकत कुछ और होती है. उसके आसपास ऐसा माहौल बनाया जाता है, अब उसके साथ आखिर ये सब कौन कर रहा है और फिल्म में संजय दत्त का क्या रोल है, ये तो आप जब फिल्म देखेंगे, तो समझ जाएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












