
Ayodhya में विराजे राम लला, जानें अरुण गोविल के सिवा पर्दे पर कौन-कौन बना श्रीराम
AajTak
अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, राम लला विराज चुके हैं. सालों के इंतजार के बाद ये घड़ी आई, जिसे देखने दिग्गज पहुंचे. इस पल के साक्षी टीवी के सबसे पॉपुलर राम अरुण गोविल भी बने, लेकिन प्रभास के वहां नहीं आने का फैन्स को अफसोस भी रहा.
अयोध्या में राम मंदिर बन गया है, राम लला विराज चुके हैं. सालों के इंतजार के बाद ये घड़ी आई, जिसे देखने दिग्गज पहुंचे. इस पल के साक्षी टीवी के सबसे पॉपुलर राम अरुण गोविल भी बने, लेकिन प्रभास के वहां नहीं आने का फैन्स को अफसोस भी रहा. राम का नाम इतना बड़ा है कि टीवी से लेकर फिल्म तक इसकी चर्चा है. टीवी पर जहां रामानन्द सागर की रामयण फिर से आ रही है, नया शो श्रीमद्रारामायण चर्चा में बना हुआ है. वहीं बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर की रामायण की कास्टिंंग को लेकर बज हुआ है. इसके पहले जान लें अब तक कौन कौन राम बन चुका है.
अरुण गोविल
रामानंद सागर के 1987 में आए धारावाहिक 'रामायण' में एक्टर अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल निभाया था. अरुण गोविल ने इस किरदार के साथ ऐसा न्याय किया था कि आज भी लोग उन्हें भगवान राम के रूप में जानते हैं. अरुण एयरपोर्ट पर या किसी शहर में गुमने जाते हैं तो फैंस उनके पैर छूने आ जाते हैं. शो में अरुण गोविल संग दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जैसे सितारे थे. 2020 में कोविड की वजह से लगे लॉक डाउन में दर्शकों ने एक बार इस 'रामायण' को टीवी पर देखा था.
गुरमीत चौधरी
साल 2008 में प्रेम सागर ने 'रामायण' नाम का एक और शो बनाया था. इसमें एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने भगवान राम और मां सीता का रोल निभाया था. इस शो ने दोनों को बतौर एक्टर और कपल घर-घर में फेमस कर दिया था. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि देबिना और गुरमीत असल जिंदगी में भी कपल हैं. इस बात से फैंस बेहद खुश हुए थे.
आशीष शर्मा

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












