
Anupama Spoiler Alert: वनराज के इस कदम ने काव्या को दिया बड़ा झटका
AajTak
काव्या की ये हरकत देखने के बाद अनुज को गुस्सा आ जायेगा. इसके बाद वो काव्या का हाथ पकड़ कर अनुपमा को छुड़ाता है. इसके साथ ही उसे अनुपमा से दूरी बनाये रखने की हिदायत भी देता है. अनुज काव्या से कहता है कि जो बात करनी है. दूर से करो.
टीवी के नबंर वन शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा, काव्या और वनराज की शाह की जिंदगी से जा चुकी है. पर काव्या शायद अभी भी अनुपमा को अपने मन से नहीं निकाल पाई है. इसलिये वो हर बात के लिये अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती रहती है. अनुपमा तो जैसे-तैसे काव्या की बदतमीजी को इग्नोर कर देती है. पर वनराज अब काव्या के अत्याचार नहीं सहेगा. इसलिये वो अब ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिससे घर में नया तूफान आ सकता है.
More Related News













