Amazon ने इन 3 चाइनीज कंपनियों को किया ‘बैन’, देती थीं गिफ्ट कार्ड का लालच
AajTak
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 3 चाइनीज कंपनियों/ब्रांड पर बैन लगा दिया है. अब ये कंपनियां उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री नहीं कर सकेंगी. Amazon इससे पहले भी ऐसे कदम उठा चुका है.
ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 3 चाइनीज कंपनियों/ब्रांड पर बैन लगा दिया है. अब ये कंपनियां उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री नहीं कर सकेंगी. Amazon इससे पहले भी ऐसे कदम उठा चुका है. (Photo : Reuters) गुआंगडोंग एसएसीए प्रीसिजन मैन्युफैक्चरिंग के एक बयान के मुताबिक, Amazon ने शेनजेन की सनवैली कंपनी के VAVA कैमरा के तीन ब्रांड की सेल पर बैन लगा दिया है. इसके साथ RVAPower पावरबैंक और Taotronics इयरफोन को भी सेल करने से रोक दिया गया है. (File Photo) न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बयान के आधार पर खबर दी है कि ये कंपनियां या ब्रांड ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड भेजा करती थीं. ताकि ग्राहक कंपनियों के उत्पादों के बारे में पॉजिटिव रिव्यू लिखें.हुरुन इंडिया परोपकारी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी और फैमिली (Mukesh Ambani Family), तीसरे पर बजाज फैमिली (Bajaj Family), चौथे पर कुमार मंगलम और फैमिली (Kumar Mangalam Birla Family), पांचवें पर गौतम अडानी और फैमिली का नाम शामिल है. इन सभी ने मिलकर वित्त वर्ष 2024 में 4,625 करोड़ रुपये का दान किया है.
Petrol Price Today 7 November: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में उछाल देखने को मिला है. हालांकि, भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स ही स्थिर रखे हैं.नई दिल्ली में आज (गुरुवार), 7 नवंबर को पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये है.