
AI से बदला 'रांझणा' का क्लाइमैक्स, दुखी धनुष ने जताई नाराजगी, बोले- ये वो फिल्म नहीं है...
AajTak
साल 2013 में आई 'रांझणा' कुछ दिनों पहले थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई जिसमें AI के इस्तेमाल से इसका क्लाइमैक्स बदला गया. इस बात से फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय खुश नहीं थे. अब फिल्म के हीरो धनुष ने भी अपनी नाराजगी जताई है.
फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' साल 2013 में आई उन सुपरहिट फिल्मों में से है. जिसकी याद फैंस के दिलों में घर बनाकर बैठ गई है. इस फिल्म का प्लस पॉइंट इसकी एक तरफा प्यार की कहानी ही थी जिससे हर किसी को लगाव हुआ. अब कई सालों के बाद इसका तमिल वर्जन री-रिलीज हुआ, जिसे एक बहुत बड़े बदलाव के साथ थिएटर्स में लगाया गया.
AI से बदला क्लाइमैक्स, खफा हैं धनुष?
'रांझणा' फिल्म के क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदल दिया गया है. जिसमें फिल्म का हीरो कुंदन जिंदा हो जाता है. जबकि असलियत में वो हॉस्पिटल में ही अपना दम तोड़ देता है. जिससे फिल्म की कहानी पूरी तरह खराब हो गई. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी इसपर अपनी नाराजगी जताई थी. वो इस अनचाहे बदलाव से बिल्कुल खुश नहीं थे. अब फिल्म के हीरो एक्टर धनुष ने भी बदले गए क्लाइमैक्स पर अपनी नाराजगी जताई है.
धनुष ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक ऑफिशियल नोट जारी करके 'रांझणा' के बदले क्लाइमैक्स पर रिएक्ट किया है. एक्टर का कहना है कि वो इस बदलाव के सपोर्ट में नहीं थे. मगर इसके बावजूद फिल्म का क्लाइमैक्स बदला गया. वो फिल्म की री-रिलीज से खफा हैं. धनुष ने लिखा है, 'रांझणा की री-रिलीज में एआई से बदले गए क्लाइमैक्स ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है. इस नए क्लाइमैक्स ने फिल्म की असली भावना को खत्म कर दिया है और मेरे साफ मना करने के बाद भी ऐसा किया गया.'
क्लाइमैक्स में आया बदलाव, धनुष ने की किस चीज की मांग?
धनुष ने आगे अपने स्टेटमेंट में AI के इस्तेमाल को फिल्म और उनकी कहानियों से दूर रखने की मांग की है. उनका कहना है कि आगे ऐसी घटना ना हो, इसके लिए कुछ सख्त नियम बनाए जाएं. एक्टर ने लिखा, 'ये वो फिल्म नहीं है जिससे मैं 12 साल पहले जुड़ा था. फिल्म या कंटेंट को बदलने के लिए AI का इस्तेमाल करना किसी भी आर्ट और आर्टिस्ट के लिए चिंता की बात है. इससे कहानी और फिल्मों की साख को नुकसान पहुंचता है. मैं चाहता हूं कि आगे से ऐसे काम रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं.'













