
AI को सौंपे गए काम... इन 10 सेक्टर्स में जा सकती हैं नौकरियां, सैलरी पर भी चलेगी कैंची?
AajTak
कई कंपनियां कारोबार के विस्तार में AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ा रही हैं. कई काम तो ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से AI को सौंप दिए गए हैं. बीते दिनों इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में भी AI से दुनियाभर में 30 करोड़ नौकरियों के जाने की आशंका जताई गई थी.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का चलन दुनियाभर में जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसकी वजह है कि अब ज्यादातर कामों में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. कंपनियां कारोबार के विस्तार में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ा रही हैं. कई काम तो ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से AI को सौंप दिए गए हैं. बीते दिनों इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में भी AI से दुनियाभर में 30 करोड़ नौकरियों के जाने की आशंका जताई गई थी.
अमेरिका-यूरोप में सबसे ज्यादा नौकरियां जाएंगी!
इस आंकड़े से सबसे ज्यादा असर अमेरिका और यूरोप में होने की आशंका है जहां पर एक चौथाई तरह के काम AI संभाल सकता है. हालांकि AI की वजह से कई नई तरह की नौकरियां भी आएंगी और प्रॉडक्टिविटी में भी इससे सुधार हो सकता है. खासकर जेनरेटिव AI तो बहुत ही क्रांतिकारी है क्योंकि ये इंसान की तरह ही कंटेंट क्रिएट कर सकता है.
AI के निशाने पर हैं 10 तरह की नौकरियां!
AI इंसानों के मुकाबले बेहतर तरीके से काम कर सकता है. ऐसे में इसका खामियाजा आने वाले वक्त में कई सेक्टर्स के लोगों को उठाना पड़े सकता है. AI के बढ़ते दखल से जिन सेक्टर्स की नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा है उनमें शामिल हैं. सॉफ्टवेयर डेवलपर्स जहां पर AI कम समय में ज्यादा तेजी से काम कर सकता है और इसमें गलतियों की गुंजाइश भी काफी कम है. ग्राफिक डिजाइनिंग के सेगमेंट में भी AI से नौकरियों जाने की भरपूर आशंका है, क्योंकि ये तेजी से ज्यादा बेहतर काम कर सकता है. इसके अलावा लीगल एंड अकाउंटिंग सर्विस, फाइनेंस, मीडिया, मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस, एचआर रिक्रूटमेंट, टीचर्स, ट्रांसलेटर और कस्टमर सर्विस सेगमेंट में नौकरियों पर कहर बनकर टूट सकता है.
AI के बढ़ते दायरे से सैलरी कट का खतरा













