
Adani Wilmar के शेयर में लगा अपर सर्किट, दो दिन में ही निवेशकों के चेहरे खिले
AajTak
अडानी विल्मर के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये था. इसकी लिस्टिंग 221 रुपये पर हुई थी. इस तरह इश्यू प्राइस की तुलना में यह स्टॉक करीब 92 रुपये ऊपर है. एक लॉट के 65 शेयरों के हिसाब से इन्वेस्टर्स अब तक करीब 6000 रुपये कमा चुके हैं.
Adani Wilmar Upper Circuit: शेयर बाजार में गौतम अडानी (Gautam Adani) की एक और कंपनी एंट्री ले चुकी है. इसी सप्ताह ओपन मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस कंपनी (Adani Wilmar) का स्टॉक अपने आईपीओ (IPO) के निवेशकों को मालामाल बना रहा है. इश्यू प्राइस (Issue Price) से भी कम पर लिस्टिंग के बाद 2 दिन में ही यह स्टॉक 38 फीसदी चढ़ चुका है.
More Related News













