
Adani Wilmar के शेयर में फिर तूफानी तेजी, लग गया अपर सर्किट...खरीदार देखते रह गए
AajTak
Adani Wilmar Share Today: फिलहाल अडानी विल्मर का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से कई गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है. अडानी विल्मर का स्टॉक बीएसई पर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से 3.91 प्रतिशत की छूट पर 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. अडानी विल्मर ग्रुप की सबसे नई लिस्टेड कंपनी है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में जोरदार तेजी देखने को मिली है. अडानी विल्मर के शेयर आज 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ क्लोज हुए हैं. आने वाले त्योहारी सीजन में इस FMCG कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी. अडानी विल्मर के शेयर आज BSE पर 5 प्रतिशत बढ़कर 770.05 रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को अडानी विल्मर के शेयर 733.40 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के कुल 8.62 लाख शेयरों ने बीएसई पर 65.77 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए हैंड चेंज किए.
अप्रैल में सबसे हाई था शेयर प्राइस
फर्म के मार्केट कैप ने BSE पर एक बार फिर से एक लाख रुपये के मार्क को हासिल कर लिया. आज दोपहर 2:55 बजे यह अडानी विल्मर का मार्केट कैप 1,00,081 करोड़ रुपये था. अडानी विल्मर के शेयर इस साल 28 अप्रैल को 878.35 रुपये के अपने सबसे हाई प्राइस पर पहुंचे थे. मौजूदा मार्केट प्राइस को देखते हुए शेयर में हाई प्राइस के मुकाबले 12.32 फीसदी की गिरावट आई है.
लिस्टिंग से अब तक ग्रोथ
हालांकि, फिलहाल अडानी विल्मर का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से कई गुना अधिक पर कारोबार कर रहा है. अडानी विल्मर का स्टॉक बीएसई पर अपने IPO इश्यू प्राइस से 3.91 प्रतिशत की छूट पर 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. फर्म ने अपने शेयरों को 218 रुपये से 230 रुपये के बैंड प्राइस में पेश किया था. अगर लिस्टिंग से लेकर अब तक ग्रोथ के देखें तो अडानी विल्मर के शेयर में फिलहाल 248.43 फीसदी से अधिक के बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.
नई लिस्टेड कंपनी है अडानी विल्मर

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












