
'72 घंटे लगातार किया शूट, 30 दिन के बदले 45 दिन के मिले पैसे' श्वेता तिवारी ने बताई अपनी टीवी के दौर की कहानी
AajTak
श्वेता तिवारी अपने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के लिए फेमस हैं. उनका किरदार प्रेरणा घर-घर में मशहूर हुआ था. लेकिन आज के समय में उनके स्ट्रगल की जानकारी किसी को नहीं है. अब एक्ट्रेस ने अपनी टीवी जर्नी के बारे में बताया है.
जब टीवी लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा था, तब कई ऐसे सीरियल्स आए जिसने ऑडियंस के जहन में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. जिसका क्रेडिट प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी जाता है जिन्होंने 'क्योंकि सास...' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज बनाए. एक समय था जब दोनों शोज टीआरपी रेस में एक-दूसरे से कॉम्पिटीशन किया करते थे. इसमें काम कर चुके एक्टर्स की भी जिंदगी बदल चुकी थी.
श्वेता तिवारी ने अपने हिट शो पर क्या कहा?
'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. वो अब फिल्मों में भी नजर आने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टीवी के गोल्डन दिनों को याद किया है जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के स्ट्रगल और काम करने के तरीका का भी जिक्र किया है. श्वेता बताती हैं कि वो अपने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के लिए 72 घंटों तक शूटिंग किया करती थीं.
भारती सिंह के पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया, 'हम लोग पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं कि कोई सोता नहीं था. मैं 72 घंटे शूट करती थी. 30 दिन का महीना होता है, मुझे 45 दिन का पे-चेक मिलता था. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक शिफ्ट होती थी. फिर उसी शाम के 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक दो शिफ्ट्स में काम होते थे.'
एकता कपूर को लेकर क्या बोलीं श्वेता?
श्वेता ने आगे प्रोड्यूसर एकता कपूर का जिक्र करते हुए कहा, 'ये काम सिर्फ हम एक्टर्स ही नहीं किया करते थे. बल्कि एकता कपूर भी करती थीं. एकता सोती नहीं थी, उनके पास तब 22 शोज थे. जब भी एकता को कॉल करते थे, वो सिर्फ एक रिंग में कॉल उठाती थीं. वो पूरा सीन समझाती थी और एक बार अगर एकता ने समझा दिया, तो आप कहीं गलत जा ही नहीं सकते.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












