
50% चढ़ेगा अडानी का ये शेयर, कंपनी के नतीजे के बाद आया ब्रोकरेज का अनुमान
AajTak
Adani Power का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा, जिसके बाद कुछ ब्रोकरेज ने अडानी समूह के शेयर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने विवादों को सुलझा लिया है और लोन को कम कर दिया है.
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच, अडानी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share) में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. इसके अलावा, अन्य अडानी शेयर (Adani Stocks) चढ़े हैं और अब एक्सपर्ट्स ने अडानी पावर शेयर (Adani Power Share) पर अपना View शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि अडानी पावर का शेयर 50 फीसदी तक चढ़ सकता है.
Adani Power का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा, जिसके बाद कुछ ब्रोकरेज ने अडानी समूह के शेयर पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने अपने विवादों को सुलझा लिया है और लोन को कम कर दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने अपनी परिचालन परिसंपत्तियों के मुनाफे में सुधार किया है.
उन्होंने कहा कि अडानी पावर अपनी बैलेंस शीट का इस्तेमाल आकर्षक कीमतों पर परिसंपत्तियां हासिल करने के लिए कर रही है. यह कोयले की नई मांग को पूरा करने के लिए नई परिसंपत्तियां भी स्थापित कर रही है.
12 महीने में कहां तक जाएगा अडानी पावर? ICICI सिक्योरिटीज ने अडानी पावर पर 610 रुपये के 12 महीने के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है. वेंचुरा सिक्योरिटीज अडानी पावर में 51 प्रतिशत की भारी बढ़त देखती है, लेकिन यह टारगेट 24 महीने में हासिल हो सकता है.
ICICI सिक्योरिटीज क्यों दिख रही तेजी? ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि अडानी पावर नए निर्माण में प्रतिस्पर्धा से आगे है, साथ ही कंपनी ने कहा कि वह आकर्षक दरों पर नई दीर्घकालिक व्यवस्था के तहत अपनी मौजूदा परिसंपत्तियों को बांधने में सक्षम है. ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि हम खरीद की सलाह देते हैं, क्योंकि राज्य डिस्कॉम द्वारा नए पीपीए की मजबूत पाइपलाइन है और मर्चेंट/अल्पकालिक बाजार तेजी की पेशकश कर रहे हैं.
24 महीने में 800 रुपये के पार जाएगा शेयर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पावर पर 24 महीने का टारगेट 806 रुपये रखा है. इसने कहा कि भारत में बिजली की मांग बढ़ रही है, जो विनिर्माण गतिविधियों में ग्रोथ और घरों में सफेद वस्तुओं और गैजेट्स के बढ़ते चलन से प्रेरित है.













