
30 साल का लंबा सफर तय कर रानी मुखर्जी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, बोलीं- मेरी मेहनत...
AajTak
रानी मुखर्जी को अपने एक्टिंग करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया है. रानी का कहना है कि उनके 30 सालों के करियर की मेहनत रंग लाई है. वो ये सम्मान पाकर बेहद खुश हैं.
71st National Award: नेशनल अवॉर्ड पाने वालों की ऑफिशियल लिस्ट आज हमारे सामने आई. जिसमें कई नामों का जिक्र हुआ जो फैंस के लिए हैरान करने वाला था. लेकिन उनमें से एक नाम ऐसा था जिसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर खुश हुआ. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोलीं रानी मुखर्जी?
रानी बॉलीवुड में पिछले 30 सालों से काम कर रही हैं. अब उन्हें इतने सालों की मेहनत और लगन के बाद करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसके लिए वो बेहद खुश हैं. रानी का कहना है, 'मैंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपनी परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है, जिससे मैं बहुत खुश और इमोशनल हूं. संयोग से ये मेरे 30 साल के करियर का पहला नेशनल अवार्ड है. एक एक्टर के तौर पर मुझे कई शानदार फिल्मों में काम करने का मौका मिला है और लोगों ने मुझपर बहुत प्यार बरसाया है.'
'मैं फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में मेरे काम को सम्मान देने के लिए नेशनल अवॉर्ड जूरी को धन्यवाद देती हूं. मैं ये खुशी फिल्म की पूरी टीम, मेरे प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु. मेरी डायरेक्टर असीमा छिब्बर और सभी को समर्पित करती हूं. जिन्होंने इस खास प्रोजेक्ट पर काम किया, जो मां की मजबूती को दिखाता है. मेरे लिए ये अवार्ड मेरे 30 साल के काम, मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए मेरे प्यार का भी सम्मान है.'
क्यों रानी के लिए बेहद पर्सनल है ये नेशनल अवॉर्ड?
रानी ने आगे ये भी बताया कि क्यों उनके लिए 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड बेहद खास है. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं अपना नेशनल अवार्ड दुनिया की सभी बेहतरीन माओं को समर्पित करती हूं. मां का प्यार और अपने बच्चों को बचाने की ताकत सबसे खास होती है. इस फिल्म में एक भारतीय मां अपने बच्चे के लिए पूरे देश से लड़ गई, इस कहानी ने मुझे बहुत छुआ.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












