
2025 में दो हसीनाओं का ग्रैंड डेब्यू, पहली ही फिल्म से टॉप एक्ट्रेसेस को दी टक्कर
AajTak
बॉलीवुड की दो हसीनाओं ने महज 20 और 23 साल की उम्र में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो कोई और एक्ट्रसेस नहीं कर पाईं. छोटी उम्र में ही दोनों ने अपनी डेब्यू फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
बॉलीवुड की कई हसीनाओं के लिए साल 2025 खास रहा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन दो एक्ट्रेसेस की रही, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म से ही 500 करोड़ और 1000 करोड़ रुपये कलेक्शन का स्वाद चख लिया. एक तरफ जहां कई टॉप एक्ट्रेसस को ये मुकाम हासिल करने के लिए सालों लग जाते हैं तो वहीं इन दो एक्ट्रेस की किस्मत ऐसी चमकी की डेब्यू फिल्म से रिकॉर्ड बना दिया.
हम बात कर रहे हैं सारा अर्जुन और अनीत पड्डा की. इन दोनों के लिए ये साल काफी खास रहा. अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ही हसीनाओं ने ऐसी सफलता देखी, जो आज की टॉप एक्ट्रेसेस का ख्वाब होता हैं.
डेब्यू में सैयारा गर्ल का चला जादू इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में 'सैयारा' का नाम भी शामिल है. ये खास इसलिए भी क्योंकि इस फिल्म से दो सितारों का डेब्यू हुआ था. अहान पांडे और अनीत पड्डा का. महज 23 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अनीत पड्डा ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया.
पंजाब में जन्मीं अनीत के करियर की शुरुआत काजोल स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' से हुई थी. जो 2022 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें 2024 की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में देखा गया. हालांकि उनको असली पहचान फिल्म 'सैयारा' से मिली. अनीत की इस फिल्म ने भारत में 329 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 569 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में अहान पांडे के साथ उनके रोमांटिक अंदाज का काफी पसंद किया गया. अनीत ने फिल्मों में काम करने से पहले कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया था.
भारत में किसी भी फिल्म का 500 करोड़ या एक हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन बहुत बड़ी बात माना जाता है. बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्में ही है, जिसने ये कारनामा किया है. अपनी डेब्यू फिल्म से ये कारनामा करने बाद अनीत के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा. अब वो मैडॉक फिल्म्स की शक्ति शालिनी में नजर आएंगी.
सारा अर्जुन की एंट्री से मचा तहलका बॉलीवुड में 1000 हजार करोड़ रुपये की फिल्म के लिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को करीब 2 दशक का इंतजार करना पड़ा था. वहीं महज 20 साल की सारा अर्जुन ने बतौर लीड एक्ट्रेस 'धुरंधर' से डेब्यू किया और ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो चंद एक्ट्रेसेस को ही नसीब हुआ है. हाल ही में रिलीज हुई 'धुरंधर ने महज 24 दिनों में 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में सारा, रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी है. ऑडियंस को दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी पसंद आई.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












