
2025 में आएंगी ये पावरपैक फिल्में, राम चरण की 'गेम चेंजर', आदित्य धर की अनटाइटल्ड
AajTak
साल 2025 आने ही वाला है. नए साल में कुछ फिल्मी प्रेमी ऐसे हैं, जो बेसब्री से आने वाली बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ ही रहे हैं. लेकिन इनके अलावा और कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिनका इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं.
साल 2025 आने ही वाला है. नए साल में लोग कुछ नया और बेहतर होने की उम्मीद करते हैं. यही हाल कुछ फिल्मी प्रेमियों का भी है, जो बेसब्री से नए साल में आने वाली बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. अगले साल बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में, हर जगह कई सारी बड़ी फिल्में आने वाली हैं. कुछ फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं तो कुछ के साथ काम चल रहा है.
साल 2025 में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी मच-अवेटिड फिल्म 'सिकंदर' का तौहफा ईद के मौके पर सभी के लिए लेकर आ रहे हैं. वहीं ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन में अपनी फिल्म 'वॉर 2' लाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इन दो फिल्मों के अलावा भी, और कई सारी फिल्में ऐसी हैं जिनका इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2025 में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली हैं जिन्हें देखना का प्लान आप बना सकते हैं.
2025 में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में
गेम चेंजर
राम चरण अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जाने-माने डायरेक्टर शंकर शनमुगम के डायरेक्शन और दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी, इस एक्शन थ्रिलर में ग्लोबल स्टार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में जारी किए गए टीजर में राम चरण को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा गया. और अब लोगों को 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में फिल्म के आने का बेसबरी से इंतजार है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












