
2014 के बाद भारत से बोरिया-बिस्तर समेट जा चुकी हैं करीब 2,800 विदेशी कंपनियां
AajTak
Foreign Companies in India: पिछले सात साल के दौरान 2,783 विदेशी कंपनियों ने भारत में अपना काम-काज बंद किया है. ये कंपनियां संपर्क ऑफिस (Liaison Office), ब्रांच ऑफिस (Branch Office), प्रोजेक्ट ऑफिस (Project Office) या सब्सिडियरी के माध्यम से रजिस्टर्ड थीं.
साल 2014 के बाद अब तक करीब 2,800 विदेशी कंपनियां (Foreign Companies) भारत में अपना कारोबार समेट चुकी हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने इस सप्ताह संसद (Parliament) में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी भारत में करीब 12,500 विदेशी कंपनियां सब्सिडियरी (Subsidiary) के माध्यम से काम कर रही हैं.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












