
2000 एपिसोड का बनाना था रिकॉर्ड, स्मृति की एक कॉल, बन गया 'क्योंकि' का दूसरा सीजन, बोलीं एकता कपूर
AajTak
एकता कपूर, टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीजन 2 लेकर आई हैं. इस शो को शुरू करने के बारे में बात करते हुए एकता ने बताया कि वो अक्सर स्मृति ईरानी से बात करती हैं. एक दिन बात करते हुए उन्होंने स्मृति ईरानी से शो को दोबारा शुरू करने को लेकर बात की थी.
टीवी की क्वीन कहलाने वाली एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ बॉलीवुड में भी धाक जमाए हुए हैं. उनके प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री' को हाल ही में बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से एकता कपूर को भी सम्मान हासिल हुआ. गुरुवार, 25 सितंबर की शाम एकता कपूर मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2025 का हिस्सा बनीं. यहां उन्होंने कंटेंट क्वीन बनने, नेशनल अवॉर्ड जीतने समेत कई चीजों के बारे में बात की.
कटहल को लेकर बोलीं एकता
मॉडरेटर प्रीति चौधरी संग बातचीत के दौरान एकता कपूर ने ऑडियंस से अपनी फिल्म 'कटहल' देखने का आग्रह किया. एकता ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि कटहल जैसी ड्रामेडी फिल्म नेशनल अवॉर्ड जीत सकती है. उन्होंने ये अपने सपने में नहीं जीता था. एकता कपूर के मुताबिक, वो अपनी मां शोभा कपूर के साथ मीटिंग में थीं. उन्हें इंटरनेट की वजह से नेशनल अवॉर्ड जीतने के बारे में पता था. उनकी मां को भी इसपर विश्वास नहीं हुआ था.
स्मृति की वजह से 'क्योंकि' आया वापस
एकता कपूर इस साल टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीजन 2 लेकर आई हैं. इस शो को शुरू करने के बारे में बात करते हुए एकता ने बताया कि वो अक्सर स्मृति ईरानी से बात करती हैं. ऐसे में एक दिन बात करते हुए उन्होंने स्मृति ईरानी से शो को दोबारा शुरू करने को लेकर बात की थी. स्मृति ने इसे लेकर हां कहा. एकता ने बताया कि वो इस सीरियल के 2000 एपिसोड पूरे करना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था, क्योंकि शो को अचानक बंद कर दिया था. लेकिन अब दोनों इस शो को वापस लाए हैं और जब इसके 2000 एपिसोड पूरे हो जाएंगे, तो ये शो बंद हो जाएगा.
कैसे किया शो को वापस लाने का फैसला?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












