
1900 करोड़ पानी में मिले, धन गंवाने में सबसे बदनसीब रहा ये व्यक्ति
AajTak
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) सरकार द्वारा देश की निजी क्षेत्र की कंपनियों पर लगाम लगाने की कवायद के बाद कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. Pinduoduo, या PDD के शेयर इस साल अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड या Tencent होल्डिंग्स लिमिटेड की तुलना में अधिक गिरे हैं.
चीनी अरबपति (Chinese Billionaire) व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Pinduoduo Inc के संस्थापक कॉलिन हुआंग (Colin Huang) को बड़ा झटका लगा. हुआंग को इस साल दुनिया में किसी और की तुलना में सबसे अधिक आर्थिक नुकसान हुआ. उनकी कंपनी को 27 बिलियन डॉलर (1984 करोड़ रुपये से अधिक) की क्षति हुई है.
More Related News













