
18,000 करोड़ कमाने वाली चीन की 'धुरंधर', हॉलीवुड को पछाड़कर बनी साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म!
AajTak
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन क्या आपको पता है कि नॉन-हॉलीवुड चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ने कितनी कमाई की, जिससे ये इस साल दुनिया में सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनी? आइए, आपको बताते हैं.
साल 2025 फिल्में देखने वालों और बनाने वालों के लिए शानदार साबित हुआ. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों ने ही थिएटर्स में धमाल मचाया. जहां हॉलीवुड की 'जूटोपिया 2' का बोलबाला रहा, वहीं बॉलीवुड की 'धुरंधर' ने इतिहास रचा. दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड खूब पैसे भी छापे.
2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी चीन की ये छोटी फिल्म
लेकिन ये इन फिल्मों के कलेक्शन्स उस एक फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को टक्कर नहीं दे पाई, जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. हम बात कर रहे हैं चाइनीज एनिमे (एनिमेशन फिल्मों का एक टाइप) 'Ne Zha 2' की. जी हां, इस साल 2025 में हॉलीवुड की नहीं बल्कि चीन की एक छोटी एनिमे फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. ये फिल्म तभी से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ रही है, जबसे थिएटर्स में रिलीज हुई.
'Ne Zha 2' चीन में 29 जनवरी को रिलीज हुई थी, जो चाइनीज न्यू ईयर का पहला दिन भी था. एक साधारण सी फिल्म, जो चीन के कल्चर को एनिमेशन के जरिए दिखाती है, उसने लोगों के दिलों पर खुलकर राज किया. ट्रेड वेबसाइट बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के अनुसार, 'Ne Zha 2' ने 2.15 बिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया, जो इंडियन रुपये के हिसाब से 18,000 करोड़ रुपये होता है. हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'अवतार', जो साल 2009 में आई थी, उसने वर्ल्डवाइड 2.92 बिलियन डॉलर कमाए थे, जो 'Ne Zha 2' के कलेक्शन से काफी ज्यादा है.
लेकिन 'Ne Zha 2' की खासियत दरअसल इन सभी से काफी ऊपर है. इस फिल्म का बजट हॉलीवुड की किसी छोटी फिल्म और बॉलीवुड की एक बड़ी बजट की फिल्म के बराबर है. चीन ने इस फिल्म को सिर्फ 80 मिलियन डॉलर में बनाया. 'Ne Zha 2' ने वर्ल्डवाइड 2 बिलियन का आंकड़ा 9 मार्च, 2025 को छुआ था. ये पहली नॉन-इंग्लिश एनिमेटेड फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन कमाए हैं.
कैसे 'Ne Zha 2' है चीन की 'धुरंधर'?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












