
150 लाशें, एक तांत्रिक और दो आदमखोर भाई... कब्रिस्तान की सनसनीखेज कहानी, जिससे पाकिस्तान में मच गया था हड़कंप
AajTak
कहानी पाकिस्तान के दो आदमखोर भाइयों की जिन्होंने कब्र से निकालकर 100 से भी ज्यादा लाखों को पकाकर खाया. दोनों को इसके लिए दो साल जेल की सजा सुनाई गई. जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों नहीं सुधरे. एक बार फिर दोनों इंसानी मांस खाते हुए पकड़े गए तो पुलिस ने दोबारा उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. तब तक यह आंकड़ा 150 के पार हो चुका था. कोर्ट ने फिर उन्हें 12 साल जेल की सजा सुनाई.
साल 2011... पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब राज्य में स्थित भक्कर जिले (Bhakkar) का दरियाखान इलाका. यहां दो भाई रहते थे. नाम मोहम्मद फरमान अली (30) और मोहम्मद आरिफ अली (35) . दोनों भाइयों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी थे. परिवार काफी गरीब था.
दोनों का व्यवहार काफी बुरा था. जिसके चलते साल 2010 में ही उनकी पत्नियों ने उन्हें छोड़ दिया. और बच्चों को लेकर मायके चली गईं. उनका कहना था कि दोनों भाई काफी अजीब थे. वे अक्सर उनसे मारपीट करते और कई-कई दिन घर से बाहर रहते. काम भी ठीक से नहीं करते थे और ना ही घर के लिए कोई खर्च देते थे.
फिर आया अप्रैल 2011 का दिन. भक्कर इलाके में जहां दोनों भाई रहते थे, वहीं एक कब्रिस्तान था. वहां 24 साल की लड़की सारा परवीन की लाश को उसके घर वालों ने दफनाया. दरअसल, सारा की मौत कैंसर के कारण हो गई थी. लेकिन अगले दिन जब परिवार कब्रिस्तान आया तो पाया कि सारा की कब्र के साथ छेड़खानी की गई है.
ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने कब्र को दोबारा खोदा है. इसी शक के चलते परिवार ने कब्र को चेक करने के लिए फिर से खोदा. पाया कि वहां से सारा की लाश गायब है. उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. देखते ही देखते यह बात पूरे इलाके में भी फैल गई. क्योंकि ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले भी आया था, जब इसी कब्रिस्तान से एक लाश गायब हो गई थी.
लेकिन उस केस में लाश को निकालकर उससे रेप किया गया था. उस समय पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया था. पहले तो लोग इस घटना को भी उसी घटना से जोड़कर देख रहे थे. लेकिन मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें गुप्त सूचना मिली की इस कब्रिस्तान में एक शख्स को अक्सर देखा गया है. वह यहां आए दिन आता रहता है. पुलिस को बताया गया कि वह शख्स टोने टोटके करता है.
इस सूचना के मिलते ही इंस्पेक्टर फक्खर भाटी तुरंत उस शख्स शख्स के घर पहुंची. ये घर था उन्ही दोनों भाइयों का (फरमान अली और आरिफ अली). उस समय फरमान ही घर पर मौजूद था. पुलिस ने इस घर की तलाशी ली. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. तभी उनकी नजर एक कमरे पर पड़ी जिस पर ताला लगा था.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है जो पहले वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को मिला था. मचाडो ने यह पुरस्कार ट्रंप को सौंपा और ट्रंप ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया. यह घटना राजनीतिक जगत में खास तूल पकड़ रही है और दोनों नेताओं के बीच इस सम्मान के आदान-प्रदान ने चर्चा का विषय बना है. ट्रंप के लिए यह एक बड़ा सम्मान है जिसका उन्होंने खुले दिल से स्वागत किया.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.








