
14 साल छोटी नैटली ने बदली थी रोडीज वाले रघुराम की लाइफ, तलाक के बाद टूट गए थे
AajTak
एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज से पॉपुलर हुए आर्टिस्ट रघु राम ने हाल ही में अपने डिवोर्स और दूसरी शादी पर बात की. रघु अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से अलग हो चुके थे जब उनकी लाइफ में नैटली डी लूचो आईं. रघु ने कहा कि अगर नैटली उनकी लाइफ में नहीं होती तो वो आज नहीं होते.
एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज' से फेमस हुए रघु राम को हर कोई जानता है. उनका गुस्सा और कंटेस्टेंट्स के ऊपर जल्द ही भड़क जाने वाले एपिसोड्स काफी चर्चा में रहे हैं. रघु को लोग ज्यादातर उनके गुस्से के लिए ही जानते हैं लेकिन उनका एक सॉफ्ट साइड भी है जिसे वो कभी नहीं दिखाते.
हाल ही में रघु अपनी पत्नी सिंगर नैटली डी लूचो के साथ एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी शादी और डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की. रघु ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग के साथ पहली शादी की थी. तलाक के बाद उनकी लाइफ में नैटली आईं.
'मैं अच्छा पति नहीं था, मेरी पहली पत्नी अच्छी इंसान है'
रघु ने अपनी पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, 'सुगंधा एक बहुत अच्छी लड़की हैं और वो हमारी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. मैं एक अच्छा पति नहीं था और मुझे इस बात को कुबूल करने में कोई शर्म नहीं है. मुझे मालूम है. मैं उस दौरान बहुत काम किया करता था. हमें सिखाया जाता था कि हमें काम करना है, बाकी सबकुछ पत्नी संभाल लेगी. लेकिन चीजें ऐसी नहीं होनी चाहिए.'
रघु ने अपनी पत्नी नैटली को पहली बार एक वीडियो में देखा था. उस दौरान उनकी पहली पत्नी की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' रिलीज होने वाली थी. नैटली ने फिल्म का एक गाना 'कहीं तो' गाया था जिसका वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर डाला था. उस दौरान वो कनाडा में थीं. रघु बताते हैं कि एक दिन उनके पास नैटली का वो वीडियो सामने आया था जिसे उन्होंने अपने दोस्तों में शेयर किया था.
कैसे हुई रघु-नैटली की मुलाकात?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











