
115 साल पुरानी कंपनी का तगड़ा दांव, इस बेबी केयर ब्रांड में बढ़ाएगी हिस्सेदारी, बनाती है ये प्रोडक्ट
AajTak
ITC Share In Focus: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने बेबी केयर ब्रांड Mother Sparsh में अतिरिक्त निवेश का ऐलान किया है और इससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49.3% हो जाएगी.
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने भारतीय बेबी केयर ब्रांड मदर स्पर्श (Mother Sparsh) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी इस अतिरिक्त निवेश के जरिए अब 49.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर लेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो आने वाले सालों में आईटीसी इसमें बाकी की हिस्सेदारी खरीदने की भी योजना बना रही है. नए निवेश के साथ ही मदर स्पर्श में कंपनी का कुल निवेश 126 करोड़ रुपये हो जाएगा.
दो चरणों में ITC करेगी निवेश रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक ITC की बेबी केयर ब्रांड Mother Sparsh में 26.5 फीसदी की हिस्सेदारी थी, लेकिन अब कंपनी ने 81 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है. यह निवेश दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें एक हिस्सा कंपनी सीधे शेयर खरीद कर लगाएगी और दूसरा सेकेंडरी मार्केट से हिस्सेदारी लेकर. जिससे कंपनी 126 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ कंपनी में 49.3 फीसदी की हिस्सेदार होगी.
115 साल पुराना है इतिहास भारतीय कारोबारी सेक्टर में टाटा (TATA) से लेकर रिलायंस (Reliance) तक बड़े नाम शामिल हैं और देश की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में आईटीसी लिमिटेड का नाम भी आता है. इस कंपनी का इतिहास 115 साल पुराना है और 1910 में शुरू हुई ITC Ltd सिगरेट से लेकर अगरबत्ती तक बनाती है. खास बात ये है कि ये कंपनी शेयर बाजार में बोनस और डिविडेंड देने के मामले में भी अव्वल रही है. इसके बनाए गए प्रोडक्ट्स में से कोई न कोई हर घर में इस्तेमाल होता है.
क्या बनाती है मदर स्पर्श? अब बताते हैं Mother Sparsh के कारोबार के बारे में, तो बेबी केयर ब्रांड मदर स्पर्श नेचुरल और आयुर्वेदिक बेबी केयर प्रोडक्ट्स के सेक्टर में जाना-पहचाना नाम है. इसमें बच्चों की क्रीम-लोशन से लेकर टूथपेस्ट तक तमाम आइटम शामिल हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत उपस्थिति के साथ इसके प्रोडक्ट्स की खासी डिमांड है. रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में कंपनी की एनुअल इनकम करीब 110 करोड़ रुपये बताई जाती है. साल 2021 में आईटीसी लिमिटेड ने मदर स्पर्श में अपना पहला निवेश किया था और इसमें लगातार इजाफा किया है.
ITC Share पर दिखेगा असर! एफएमसीजी फर्म के इस तगड़े दांव का असर आज शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर (ITC Share) पर देखने को मिल सकता है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को आईटीसी का शेयर मामूली तेजी लेकर 427 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (ITC MCap) भी उछलकर 5.35 लाख करोड़ रुपये हो गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













