
'हॉलीवुड में काम करके प्रियंका कर रहीं खुद की मदद, साउथ एशियन्स की नहीं', बोलीं एक्ट्रेस श्वेता केसवानी
AajTak
टीवी एक्ट्रेस श्वेता केसवानी ने आजतक/इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड में साउथ एशियन्स को आगे बढ़ाने में कोई योगदान नहीं दे रही हैं. वो वहां सिर्फ खुद की मदद कर रही हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल स्टार हैं. इंडियन सिनेमा के अलावा उनका हॉलीवुड में भी बोलबाला है. बॉलीवुड में अपना कदम रखने के बाद, प्रियंका ने अपनी पहचान हॉलीवुड के जरिए दुनियाभर में बनाई. लेकिन एक्ट्रेस श्वेता केसवानी का मानना है कि प्रियंका ने साउथ एशियन्स के लिए हॉलीवुड में कोई खास योगदान नहीं दिया.
प्रियंका को लेकर क्या बोलीं श्वेता केसवानी?
श्वेता ने हाल ही में इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत में अपनी हॉलीवुड जर्नी पर बात की. श्वेता, पिछले एक दशक से हॉलीवुड में हैं. उन्होंने भी कई हॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. श्वेता ने ग्लोबल स्टार प्रियंका के लिए कहा, 'मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन वो मिंडी कलिंग नहीं हैं. वो दूसरे साउथ एशियन्स लोगों की मदद नहीं कर रही हैं.'
'सच कहूं तो वो बस अपनी मदद कर रही हैं. वो पूरी तरह से अपने बारे में सोचती हैं. मिंडी कलिंग जो करती हैं वो अद्भुत है क्योंकि वो असलीयत में राइटिंग, प्रोडक्शन और दूसरे साउथ एशियन लोगों को इस फील्ड में आगे बढ़ने में मदद कर रही हैं, जो कि महिलाओं के लिए बहुत मुश्किल है.'
हॉलीवुड में कैसी है श्वेता केसवानी की जर्नी?
श्वेता केसवानी हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. श्वेता ने कहा है कि हॉलीवुड में भी कुछ ग्रुप्स बने हैं. कई लोग आपस में अपना गुट बना लेते हैं, जिसमें वो कुछ लोगों को पसंद और नापसंद करते हैं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












