
हरमन बावेजा के संगीत में राज कुंद्रा ने जमकर किया भांगड़ा, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Video
NDTV India
बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) रविवार को साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) रविवार को साशा रामचंदानी (Sasha Ramchandani) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. साशा रामचंदानी चंढीगढ़ में न्यूट्रिशियन कोच हैं. हरमन बावेजा (Harman Baweja) की शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हरमन बावेजा के संगीत कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी की पति और हरमन के खास दोस्त राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी पहुंचे. उन्होंने इस दौरान स्टेज पर पंजाबी स्टाइल में जमकर डांस किया. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने उनका वीडियो शेयर किया है.More Related News
