
स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर दर्द में सिंगर पलाश मुच्छल, बोले- बहुत मुश्किल...
AajTak
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने अपनी शादी तोड़ दी है. दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दोनों की शादी टूटने की खबर से फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. मगर शायद किस्मत को यही मंजूर था.
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर बीते कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. मगर अब स्मृति और पलाश दोनों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया है. स्मृति और पलाश ने पोस्ट शेयर करके ये कंफर्म किया है अब उनकी शादी नहीं होगी. दोनों लाइफ में मूव ऑन करना चाहते हैं. स्मृति और पलाश की शादी टूटने की खबर से फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
टूट गई स्मृति मंधाना और पलाश की शादी
सिंगर पलाश और स्मृति लंबे वक्त से अपनी शादी पर चुप्पी साधे हुए थे. मगर अब पलाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके ये साफ कर दिया है कि स्मृति संग उनकी शादी नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि बीता कुछ वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल रहा है. इसलिए अब वो लाइफ में पुराने रिश्तों से मूव ऑन करना चाहते हैं. पलाश ने उनपर आरोप लगाने वाले लोगों पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
पलाश ने स्मृति संग शादी पर क्या कहा?
पलाश ने पोस्ट में लिखा- मैंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. मैं अपने निजी रिश्तों से पीछे हट रहा हूं. मेरे लिए यह देखना काफी मुश्किल रहा है कि लोग मेरी पवित्र चीजों के बारे में बिना किसी आधार के इतनी आसानी से अपनी राय दे रहे है. यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल वक्त है और मैं अपनी मान्यताओं पर डटे रहते हुए इसे ग्रेसफुली हैंडल करूंगा.













