
'सैयारा' के दौरान ऑडियंस का रोना-बेहोश होना है फिल्म की मार्केटिंग का हिस्सा? प्रोड्यूसर ने दी सफाई
AajTak
'सैयारा' की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रोने-धोने और बेहोश करने वाले वीडियोज सामने आए थे. कई लोगों का मानना था कि ये सब फिल्म की मार्केटिंग का हिस्सा था. अब खुद 'सैयारा' के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी ने इन सभी बातों पर सफाई दी है.
डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म बताई जाती है. जिस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, वो सचमुच हैरान कर देने वाली बात है. मगर इसी बीच थिएटर्स से कई वीडियोज भी सामने आई हैं जिसमें लोग रोते-बेहोश होते नजर आए हैं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी ने इसपर पहली बार रिएक्ट किया है.
क्या 'सैयारा' की मार्केटिंग का हिस्सा है रोने-धोने वाली वीडियोज?
कई लोगों का मानना था कि फिल्म की मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए थिएटर्स में लोगों को रोने-बेहोश होने के लिए कहा गया. ताकि उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो और लोग थिएटर्स की तरफ दौड़ते हुए आएं. अब अक्षय विधानी, जो यश राज फिल्म्स के सीईओ भी हैं, उन्होंने इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में इन सभी बातों पर सफाई दी है.
उनका कहना है, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं. जितने भी लोग चाहे वो ड्रिप चढ़ाकर आया आदमी हो या एक आदमी स्क्रीन की तरफ देखकर चिल्ला रहा हो या कोई अपनी शर्ट निकालकर नाच रहा हो, इन सभी को पहले से थिएटर्स में नहीं लगाया गया है. ये फिल्म के सच्चे फैंस हैं जिन्हें फिल्म देखकर वो एहसास हुआ और उन्होंने उसे सभी के सामने प्रेजेंट किया.'
'ये मजेदार है कि आपको उन लोगों के फोन आ रहे हैं जो आप जैसे हैं. वो फिल्म के दौरान कितना रोए हैं और आप खुश होकर उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. आप उन्हें कहते हैं कि जानते हैं, हमें खुशी है कि आप रोए. लेकिन मुझे लगता है कि मोहित काफी वक्त के बाद लोगों में ये एहसास जगाने में कामयाब रहे हैं. थिएटर्स में जाने का ये एक्सपीरियंस जिस तरह से आप महसूस करते हैं, जिस तरह से आप रोते हैं, मुझे याद नहीं कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था.'
'सैयारा' की सक्सेस के बाद क्या रहा मोहित सूरी का हाल?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












