
'सैयारा' की आशिकी में डूबे फैन्स, मोहित सूरी की इन फिल्मों से भी हो जाएगी 'आशिकी'
AajTak
फिल्ममेकर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी बीच अब उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा भी तेज हो चुकी है. मोहित कई शानदार फिल्में बना चुके हैं जिसकी कहानी हैरान कर देने वाली थीं. आइए, उन फिल्मों के बारे में थोड़ा जानते हैं.
फिल्म 'सैयारा' को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है. लेकिन इसका क्रेज अभी तक थिएटर्स में कम होता नजर नहीं आ रहा है. महज सात दिनों में फिल्म का कलेक्शन 150 करोड़ रुपये पार कर गया है. डायरेक्टर मोहित सूरी हर तरफ वाहवाही लूट रहे हैं. लेकिन क्या आपने उनकी पुरानी फिल्मों को देखा है जिसकी कहानियों ने ऑडियंस को हैरान किया था? आइए, आपको उनके बारे में बताते हैं.
जहर (2005)
मोहित सूरी की बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म 'जहर' थी जिसमें उन्होंने इमरान हाश्मी, शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी को कास्ट किया था. इसकी कहानी एक ऐसे कॉप सिद्धार्थ की है जो शादीशुदा होने के बावजूद किसी दूसरी औरत संग अफेयर करने लगता है. हालांकि उसके दिल में अपनी पत्नी के लिए प्यार कायम रहता है. जिस लड़की के साथ सिद्धार्थ का अफेयर होता है वो आग में जलकर मर जाती है.
सिद्धार्थ की पत्नी एक स्पेशल फोर्स का हिस्सा है जिसे उस लड़की की मौत का केस सुलझाना है. अब सिद्धार्थ कैसे इस मर्डर और धोखे के जाल में फंसता है और कैसे खुद को निर्दोश साबित करता है, यही इस फिल्म की कहानी है. बता दें कि मोहित की डेब्यू फिल्म 'जहर' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
कलयुग फिल्म (2005)
मोहित ने एक साल दो फिल्में बनाई थी, जिसमें से एक 'कलयुग' भी थी जिससे एक्टर कुणाल खेमू ने बतौर लीड अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी भी मर्डर और बदले से जुड़ी है. जिसमें एक पति अपनी पत्नी की मौत का बदला लेता है. हालांकि ये फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी मैच्योर ऑडियंस के लिए था. मोहित की फिल्म में उनकी बहन स्माइली सूरी भी थीं जिन्होंने इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था. कुणाल खेमू की डेब्यू फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.













