
'सेक्शुअलिटी को लेकर कन्फ्यूज थी, महिला संग हुई इंटीमेट', एक्ट्रेस केट विंसलेट का खुलासा
AajTak
केट विंसलेट ने अपनी इंटीमेट लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है कि शुरुआती दिनों में खुद को समझने की कोशिश कर रही थीं, वो अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर काफी कंफ्यूज थीं, इसलिए उन्होंने महिलाओं को भी किस किया था. हालांकि इस वजह से उन्हें अपनी फिल्म करने में खूब मदद मिली.
टाइटैनिक फेम हॉलीवुड स्टार केट विंसलेट ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो यंग ऐज में महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध बना चुकी हैं. बल्कि उनका फर्स्ट इंटीमेट एक्सपीरियंस महिला के साथ ही रहा. हालांकि इसी वजह से वो अपनी पहली फिल्म हेवेन्ली क्रिएचर्स में कम्फर्टेबल हो पाईं और इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकीं.
केट का सालों बाद शॉकिंग खुलासा
केट 50 साल की हो चुकी हैं. उनका ये खुलासा फैंस को हैरान कर गया है. ऑस्कर विनर एक्ट्रेस ने टीम डीकिन्स पॉडकास्ट से बातचीत अपनी इंटीमेट लाइफ पर बात खुलकर बात की. केट ने बताया कि कैसे एक टीनऐजर के रूप में उनके निजी अनुभवों ने उन्हें पीटर जैक्सन की 1994 की फिल्म 'हेवेन्ली क्रिएचर्स' से भावनात्मक रूप से जुड़ने में मदद की. इस फिल्म में केट ने जूलियट का किरदार निभाया था, जो दो यंग लड़कियों के बीच पैशनेट दोस्ती और प्यार की कहानी है. यही फिल्म उनके अभिनय करियर की पहली फिल्म थी.
केट ने कहा- मैं आज कुछ ऐसा शेयर कर रही हूं जो मैंने पहले कभी नहीं बताया. जब मैं बहुत छोटी थी, तब मेरे कुछ पहले इंटीमेट एक्सपीरियंस लड़कियों के साथ थे. मैंने कुछ लड़कियों को भी किस किया था और कुछ लड़कों को भी, लेकिन मैं तब किसी भी तरह से पूरी तरह समझदार नहीं थी. और ना ही तय कर पा रही थी कि मुझे क्या चाहिए.
पर्सनल एक्सपीरियंस ने की फिल्म में मदद
केट के मुताबिक, यही जिज्ञासा और भावनात्मक नाजुकता उन्हें हेवेन्ली क्रिएचर्स की कहानी को गहराई से समझने में मददगार रही. उन्होंने कहा- उस उम्र में मैं वाकई बहुत जिज्ञासु थी. इसलिए मुझे दोनों किरदारों के बीच के गहरे रिश्ते को समझने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












