
सेंसर हुई वरुण-जाह्ववी की फिल्म, हटाए गए 60 प्रतिशत किसिंग सीन्स, डायरेक्टर बोले- बड़ी बात नहीं
AajTak
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. लेकिन इसके किसिंग सीन्स पर कैंची चलाने के बाद, साथ ही फिल्म से कुछ एक शब्दों को भी म्यूट कर दिया गया है. लेकिन डायरेक्टर की माने तो उनकी फिल्म पर इन कट्स का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. लेकिन फिल्म के कई किसिंग सीन्स पर अपनी कैंची चलाने के बाद. पर बड़ी बात ये है कि इन्हें हटाने के बावजूद मेकर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस बारे में बात की और बताया कि उल्टा उन्हें तो इस प्रोसेस में काफी मजा आया.
60 प्रतिशत किसिंग पर हटाए गए
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म में लव ट्रायंगल नहीं बल्कि रेक्टेंगल दिखाया जाना है. ऐसे में मेकर्स ने रोमांस का भी खूब तड़का लगाया है, और भर भर किसिंग सीन्स डाले गए. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई और इनमें से 60 प्रतिशत किसिंग सीन्स पर अपनी कैंची चला दी. साथ ही रिपोर्ट्स हैं कि जहां-जहां गार्ड शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वहां म्यूट कर दिया गया है. ये उस सीन में आता है जहां वरुण का किरदार सनी एक गाली देता है और फिर कहता है कि उसने तो गार्ड कहा था. इसके अलावा, सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म मेकर्स से स्क्रीन पर ऐंटी-एल्कोहल चेतावनी डालने को कहा है.
फिल्म को सेंसर बोर्ड से आधिकारिक तौर पर U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है. सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार फिल्म की रनटाइम 135.45 मिनट है, जो 2 घंटे, 15 मिनट और 45 सेकंड के बराबर है.
कट्स से बेफिक्र डायरेक्टर
डायरेक्टर शशांक खेतान को लेकिन इन कट्स से कोई आपत्ति नहीं है. उनके कहना है कि वो इस प्रोसेस के लिए पहले से तैयार थे. इससे फिल्म की कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है. बल्कि उन्हें इस पूरी प्रक्रिया में बहुत मजा आया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










