
सुकेश मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी विदेश जाने की मंजूरी
AajTak
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को IIFA अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है.
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को IIFA अवॉर्ड के लिए अबू धाबी जाना है. वे 31 मई से 6 जून के बीच तक अबू धाबी ट्रैवल कर सकती हैं.
अब जानकारी के लिए बता दें कि जैकलीन के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. उस याचिका में जोर देकर कहा गया था कि जैकलीन एक बड़ी अभिनेत्री हैं जिन्हें कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए बुलाया जाता है. लेकिन क्योंकि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस चल रहा था और उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं थी, इस वजह से उन्हें IIFA अवॉर्ड के लिए टिकट नहीं मिल पा रही थीं. लेकिन अब कोर्ट ने इन तमाम तर्कों को स्वीकार करते हुए 31 मई से 6 जून के बीच तक जैकलीन को विदेश ट्रैवल करने की मंजूरी दे दी है.
पिछले साल दिसंबर में जैकलीन को इमिग्रेशन अथॉरिटी ने मुंबई एयरपोर्ट पर देश से बाहर जाने से रोका था. उनके खिलाफ ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था, ऐसे में नियमों के मुताबिक वे देश छोड़कर नहीं जा सकती थीं. वैसे भी जैकलीन के सुकेश चंद्रशेखर के साथ कई कनेक्शन सामने आए थे. जांच में पता चला था कि सुकेश ने जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का गिफ्ट दिया था. बाद में और भी कई सबूत जैकलीन के खिलाफ मिले थे, जिस आधार पर ईडी ने एक्ट्रेस की सात करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली थी.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.











