
सिर पर चोट, आंखों में आंसू, सामने आईं निशा रावल, बताया करण संग टूटे रिश्ते का सच
AajTak
मीडिया संग बातचीत करने और पूरा मामले बताते हुए निशा रावल रोती भी नजर आईं. माथे पर बैंडेज हुई है. मैंने उसके इमेज को बचाने की कोशिश की है करण की आज की इमेज और आज से 14 साल की इमेज में कोई बदलाव नहीं आया है. चूंकि स्क्रीन और फैंस के बीच उनकी इमेज एक आदर्श लड़के की रही है, तो मैंने भी कोशिश की है कि उनकी इमेज बनी रही. क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ता. वह हर बार कहते थे कि ऐसी गलती नहीं होगी.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल की शादी के टूटने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. 31 मई को देर रात निशा रावल ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने करण पर उनके साथ मारपीत करने का इल्जाम लगाया था. निशा का कहना था कि करण उनके साथ बदतमीजी करते थे और खरी-खोटी सुनाते थे. बात ज्यादा आगे बढ़ने के बाद जब करण ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया तो उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराना सही समझा. 31 मई को करण को गिरफ्तार किया गया था और 1 जून को उन्हें जमानत मिल गई है. दोनों की शादी की कॉन्ट्रोवर्सी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है. अब निशा रावल हाल ही में अपने घर के बाहर मीडिया से रूबरू हुईं. सोशल मीडिया पर निशा की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनके माथे पर चोट लगी साफ नजर आ रही है. मीडिया संग बातचीत करने और पूरा मामले बताते हुए निशा रावल रोती भी नजर आईं. माथे पर बैंडेज लगी नजर आ रही है. निशा कहती नजर आईं कि करण की आज की इमेज और आज से 14 साल की इमेज में कोई बदलाव नहीं आया है. चूंकि स्क्रीन और फैंस के बीच उनकी इमेज एक आदर्श लड़के की रही है तो मैंने भी कोशिश की है कि उनकी इमेज बनी रही. क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ता. वह हर बार गलती करते थे और कहते थे कि ऐसी गलती नहीं होगी.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












