
'सिर्फ स्टीमी रोल्स के लिए नहीं होतीं हीरोइन', कहने पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, यूजर्स को याद आई पठान
AajTak
बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण महिलाओं को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मों में महिला कैरेक्टर के बारे में खुलकर बात की है.
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिनकी एक खास ग्लोबल पहचान हैं. अपनी सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के साथ ही वो एक ग्लोबल आइकन भी हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के हर पहलू को बेहतरीन तरीके से संभाला है. इसके अलावा वो महिलाओं को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करती रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मों में महिला कैरेक्टर के बारे में खुलकर बात की है.
बता दें कि दीपिका पादुकोण को मैरी क्लेयर 2025 की पावर मॉम्स क्लास में से एक नामित किया गया है. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं और अब वह एक मां भी हैं. उन्होंने हाल ही में मैरी क्लेयर से मातृत्व मुद्दे और फिल्मों में महिलाओं के कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की हैं.
महिला कैरेक्टर का हुआ डेवलपमेंट- दीपिका पादुकोण
मैरी क्लेयर के साथ बातचीत में दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कि फिल्मों में महिलाओं के किरदार विकसित हुए हैं और अब उनका उपयोग केवल डेकोरेशन के लिए या फिल्मों में उनकी सेक्स अपील के लिए नहीं किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि महिला कैरेक्टर डेवलप हुए है और जिस तरह आज उन्हें लिखा जा रहा है, जब तब मैंने शुरुआत की थी उससे काफी अलग हैं. मुझे लगता है कि उस बदलाव ने मुझे मेरे द्वारा निभाए जाने वाले अलग-अलग कैरेक्टर में विभिन्न पहलू लाने के लिए प्रेरित किया है.
दीपिका ने आगे कहा कि यह कोई मिस्ट्री नहीं है कि ज्यादातर पार्ट के लिए महिलाएं सिर्फ सजावट या थोड़ी सी कॉमेडी या सेक्स अपील के लिए होती हैं. मुझे लगता है कि आज महिला कैरेक्टर में वास्तव में एक आवाज होने, बदलाव लाने के लिए है, मैंने उस डेवलपमेंट को देखा है. दीपिका का मानना है कि ये फिल्में और किरदार आज समाज में बदलाव लाने में सक्षम हैं.
मैं अपने मन की सुनती हूं- दीपिका

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












