
सिद्धार्थ-जाह्नवी के फैंस के लिए बैड न्यूज, 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट टली, जानिए अपडेट
AajTak
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. लेकिन फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. लेकिन फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है. जिसमें ये पता चला है कि ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कब रिलीज की जाएगी.
गौरतलब है कि फिल्म का टीजर जब रिलीज किया गया था तब मूवी की रिलीज डेट 25 जुलाई 2025 बताई गई थी. लेकिन अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है. सिद्धार्थ और जाह्नवी की इस रोमांटिक-कॉमेडी की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. अब फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज होगी.
अगस्त में रिलीज होगी फिल्म! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' के साथ 'परम सुंदरी' का टीजर दिखाया गया है. इसी के साथ इसमें फिल्म रिलीज की डेट आगे बढ़ने की जानकारी सामने आई है. जिससे ये साफ हो गया है कि 'परम सुंदरी' इस अगस्त में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट को ऑफिशियली अनाउंस अभी नहीं किया गया है. बता दें कि 25 जुलाई 2025 को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज होगी. कहा ये जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए 'परम सुंदरी' के मेकर्स ने रिलीज को टाल दिया है.
मई में जारी हुआ था टीजर 'परम सुंदरी' का टीजर मई में रिलीज किया गया था. इसमें सिद्धार्थ को नॉर्थ और जाह्नवी को साउथ की लड़की के रूप में दिखाया गया है. टीजर के साथ रोमांटिक सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई दिया है. लोगों को टीजर काफी पसंद आया था. टीजर के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. मैडॉक के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा के हाथ में है. ऑडियंस को अब रिलीज डेट का इंतजार है.
जाह्नवी-सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट बात करें सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की, तो एक्टर 'परम सुंदरी' के अलावा फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ तमन्ना भाटिया भी होंगी. वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी. इसमें जाह्नवी के साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










