
'सिद्धांत चतुर्वेदी की वजह से बदल गईं अनन्या पांडे', आखिर ऐसा क्यों बोले अनुराग कश्यप?
AajTak
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के फिल्मी करियर पर बात की. उनका कहना है कि अनन्या ने सिद्धांत चतुर्वेदी के नेपोटिजम वाले कमेंट के बाद काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने बतौर एक्टर खुद को सीरियस लेना शुरू किया है.
अनुराग कश्यप एक समय बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक थे. लेकिन अब वो इस इंडस्ट्री को छोड़कर साउथ चले गए हैं जहां वो कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ रहे हैं. मगर वो बीच-बीच में बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. हाल ही में अनुराग ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तारीफ की है. उनका कहना है कि अनन्या के अंदर बतौर एक्टर काफी बदलाव आया है.
अनन्या पांडे की तारीफ में बोले अनुराग कश्यप
फिल्लमेकर ने 'जगरनॉट' को दिए इंटरव्यू में नेपोटिजम मुद्दे पर बात करते हुए अपने फेवरेट स्टार किड्स का नाम लिया. जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे का भी नाम सामने रखा. अनुराग का कहना है कि अनन्या ने एक्टिंग में अपनी मंजिल को ढूंढ निकाला है. उनपर सिद्धांत चतुर्वेदी की नेपोटिजम मुद्दे पर कही हुई बात का असर हुआ है. उन्होंने सिद्धांत की बातों को काफी पर्सनली लिया.
बता दें, अनुराग सिद्धांत के उस कमेंट की बात कर रहे हैं जो एक्टर ने कई साल पहले एक राउंड टेबल के दौरान अनन्या की बात पर कहा था. एक्ट्रेस ने 'कॉफी विद करण' शो पर जाने की बात उनके स्ट्रगल के साथ जोड़ी थी. अनन्या ने कहा था कि उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. जिसके जवाब में सिद्धांत ने कहा था कि सभी के अपने स्ट्रगल होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि जहां से हमारे सपने पूरे होते हैं वहां से इनका स्ट्रगल शुरू होता है.
अनुराग ने अनन्या की तारीफ में कहा, 'मुझे लगता है कि वो समझ चुकी हैं कि अब उन्हें क्या करना है. एक चीज जो उनके साथ कई सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी जब सिद्धांत ने कहा था कि हमारे स्ट्रगल तब शुरू होते हैं जब तुम्हारे खत्म होते है. मुझे लगता है कि अनन्या ने उस बात को काफी पर्सनली लिया है. मेरा मानना है कि कुछ हुआ है जिसने उनके अंदर हलचल सी मचाई क्योंकि उसके बाद उनके अंदर काफी बदलाव दिखा.'
अनुराग का मानना अनन्या कर रहीं बेहतर काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












