
'सिकंदर' के बाद नए प्रोजेक्ट की तैयारी में सलमान खान, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे काम
AajTak
सिकंदर बाद अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए है. इस फिल्म को अपूर्वा लखिया डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. वहीं सलमान की इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो गई है.
बॉलीवुड के दंबग सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई. अब सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद भाईजान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए है. इस फिल्म को अपूर्व लखिया डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. वहीं सलमान की इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश भी पूरी हो गई है.
इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही इस वॉर और एक्शन ड्रामा फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को चुना गया है. यह पहली बार होगा जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ काम करेंगे. चित्रांगदा बनेंगी सलमान खान की हीरोइन एक्ट्रेस चित्रांगदा को 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'देसी ब्यॉज' और 'गब्बर इज बैक' के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस को 'हाउसफुल 5' फिल्म में भी देखा गया है. चित्रांगदा की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. उनके काम को हमेशा सराहा गया है. हालांकि उन्हें अभी तक फिल्मों के मामले में कोई बड़ा मौका नहीं मिला है. अब जब सलमान खान की फिल्म में उन्हें बतौर लीड चुना गया है तो ये उनके करियर के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है.
भारत-चीन तनाव पर आधारित फिल्म यह फिल्म गलवान घाटी में 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित होगी. सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने उस झड़प में भारतीय सैनिकों का नेतृत्व किया था. बता दें कि जून 2020 को लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी जवानों का डटकर सामना किया था.
इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए थे. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. इसमें कमांडेंट ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू का नाम भी शामिल था. ये पहली बार है जब सलमान खान रियल लाइफ बेस्ड किरदार की भूमिका निभाएंगे. माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है.













