
सिकंदर, कुली, वॉर 2 ने चूका निशाना... क्या अब 'कांतारा चैप्टर 1' बनेगी साल की सबसे बड़ी फिल्म?
AajTak
इस साल की शुरुआत में माना जा रहा था कि 'सिकंदर', 'वॉर 2' या 'कुली' इस साल की 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्में हो सकती हैं. मगर ये तीनों फिल्में चूक गईं. अब ये उम्मीदें 'कांतारा चैप्टर 1' से हैं. क्यों हैं? चलिए बताते हैं...
'कांतारा' जब 2022 में रिलीज हुई थी, तो सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक थी. अब 'कांतारा चैप्टर 1' रिलीज होने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्म बने. ये उम्मीद क्यों है, क्या इस उम्मीद में कोई वाजिब कारण है? चलिए बताते हैं.
3 साल पहले जब ऋषभ शेट्टी अपनी डायरेक्ट की हुई और अपने ही लीड रोल वाली कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' लेकर आए तो एक दुर्लभ जादू हुआ. कर्नाटक के बाहर बाकी देश के सिनेमा लवर्स ने 'कांतारा' का ऑरिजिनल कन्नड़ ट्रेलर, इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ देखा. यूट्यूब पर ट्रेलर के कमेंट्स में लोग डिमांड करने लगे कि फिल्म उनकी भाषा में भी रिलीज की जाए.
फिल्म के मेकर्स, होम्बाले फिल्म्स ने माहौल परखा और एक-एक करके दूसरी भाषाओं में भी इसे रिलीज कर दिया. जब 'कांतारा' ने अपना बॉक्स ऑफिस रन खत्म किया तो ये कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी हिट हो चुकी थी. मात्र 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारत में 300 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी थी. जनता अब इस फिल्म का सीक्वल मांगने लगी.
ऋषभ शेट्टी ने 2023 के अंत में सीक्वल तो नहीं, मगर 'कांतारा' का प्रीक्वल अनाउंस किया. यानी अब वो कहानी को और पीछे लेकर जाएंगे और फिल्म का टाइटल होगा 'कांतारा चैप्टर 1'. दो साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म आ रही है, फैन्स एक्साइटेड हैं. मगर अब इससे केवल ब्लॉकबस्टर बनने की उम्मीद ही नहीं है. इससे एक और बहुत बड़ी उम्मीद लगाई जा रही है. क्या है ये उम्मीद? और 'कांतारा चैप्टर 1' से क्यों लगाई जा रही है? चलिए बताते हैं.
जिन फिल्मों से चाहिए था धमाका, वो निकल गईं कमजोर 2025 की शुरुआत में चलिए, जनवरी के पहले हफ्ते में. अब इस सवाल का जवाब सोचिए- इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी होगी? इसके जवाब में लोग ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का नाम खूब ले रहे थे.
डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी एक पॉपुलर ऑप्शन थी. कुछ लोग 'हाउसफुल 5' वाले भी थे. कुछ के लिए आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' भी एक ऑप्शन था. सितंबर आधा खत्म हो चुका है और इनमें से कोई भी फिल्म इस साल सबसे बड़ी इंडियन फिल्म नहीं है.













