
सामने आएंगे नैनो, मिस्त्री से जुड़े अनजान किस्से, ये शख्स लिखने जा रहा Ratan Tata की Biography
AajTak
देश के सबसे बड़े उद्योग घराने के लंबे समय तक प्रमुख रहे रतन टाटा करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत है. हाल में 84वां जन्मदिन मनाने वाले रतन टाटा के जीवन की सादगी और उनके परोपकार की भावना की दुनिया कायल है. अब उनकी इस जीवनगाथा को एक किताब में संजोने का प्रयास हो रहा है. हार्पर कॉलिंस बहुत जल्द उनकी बायोग्राफी (Ratan Tata Biography) पब्लिश करने जा रहा है.
Ratan Tata Biography: टाटा संस (Tata Sons) के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) देश के सबसे चहेते उद्योगपतियों में से एक हैं. करोड़ों लोगों के प्रेरणस्रोत रतन टाटा के जीवन के बारे में कौन नहीं पढ़ना चाहता? अब बहुत जल्द एक पूर्व नौकरशाह उनकी जीवनी (Biography) लिखने जा रहे हैं और इसे पब्लिश करने के लिए दुनियाभर के पब्लिशिंग हाउस के बीच छिड़ी जंग में हार्पर कॉलिंस विजयी रही है.
More Related News













