
साउथ से हिंदी तक स्टार्स को सुपरस्टार्स बना चुके हैं ये डायरेक्टर, अब सलमान को बनाएंगे 'सिकंदर'!
AajTak
ईद के मौके पर आ रही 'सिकंदर' से सलमान फैन्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. और उम्मीदों की एक वजह ये भी है कि फिल्म की कमान उस आदमी के हाथों में है जिसने बड़े-बड़े फिल्मी हीरोज को उनके कुछ सबसे बड़े स्टार मोमेंट्स दिए हैं- डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास. आइए बताते हैं मुरुगदास मैजिक का कमाल...
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स अबतक फिल्म का टीजर और गाने शेयर कर चुके हैं जिन्हें देखकर सलमान फैन्स खासे इम्प्रेस हो रहे हैं. अभी 'सिकंदर' का ट्रेलर आना बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि ट्रेलर आने के बाद फिल्म के लिए जबरदस्त माहौल बन जाएगा.
'सिकंदर' से फैन्स को बड़े कमाल की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि सलमान पिछली कुछ फिल्मों से उस रंग में नहीं नजर आ रहे जिसके लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं. 2023 में आई सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पिछले करीब 15 सालों में, ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की सबसे फीकी फिल्म साबित हुई थी. ये फिल्म फ्लॉप तो नहीं हुई मगर जनता को उस तरह थिएटर्स तक नहीं खींच पाई, जैसे सलमान की फिल्में खींचा करती हैं. जबकि सलमान ईद के मौके पर 'भारत', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देते आए हैं.
इसलिए इस बार ईद के मौके पर आ रही 'सिकंदर' से सलमान फैन्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. और उम्मीदों की एक वजह ये भी है कि फिल्म की कमान उस आदमी के हाथों में है जिसने बड़े-बड़े फिल्मी हीरोज को उनके कुछ सबसे बड़े स्टार मोमेंट्स दिए हैं- डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास. आइए बताते हैं कि मुरुगदास के मैजिक ने कैसे एक्टर्स को स्टार बनाया है...
अजित कुमार का 'थाला' मोमेंट तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक अजित कुमार ने 1993 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन अजित का करियर लंबे स्ट्रगल से गुजर रहा था और वो लीड हीरो होने के साथ-साथ सपोर्टिंग रोल भी कर रहे थे. उनकी फिल्में हिट होनी शुरू हुईं तो वो रोमांटिक हीरो वाले किरदारों में स्टीरियोटाइप होने लगे. साल 2000 आते-आते अजित को कामयाबी तो मिलने लगी थी मगर धमाकेदार तरीके से इंडस्ट्री पर छा जाने वाला मोमेंट नहीं आ रहा था.
फाइनली अजित को वो मोमेंट मिला ए. आर. मुरुगदास की पहली फिल्म 'दीना' (2001) से. इस फिल्म में अजित कुमार पहली बार मास-अवतार में दिखे और एक्शन करते नजर आए. फिल्म ऐसी चली कि अजित कुमार को अब लोग एक्शन हीरो के रोल में ही देखना चाहते थे. 'दीना' में अजित के किरदार का निकनेम 'थाला' था, यानी सबका बॉस. फिल्म की कामयाबी के बाद ये 'थाला' अजित कुमार के नाम के साथ ऐसा लगा कि आज भी उनके फैन्स उनके लिए ये नाम इस्तेमाल करते हैं.
विजय का 'कत्थी' मोमेंट तमिल फिल्म स्टार जोसेफ विजय यानी थलपति विजय की फिल्म 'लियो' (2023) के टाइटल अनाउंसमेंट से ही वो माहौल बन गया था जो कई फिल्मों के ट्रेलर के लिए भी नहीं बनता. फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर का ये कॉन्सेप्ट तमिल सिनेमा को मुरुगदास ने ही अपनी फिल्म 'कत्थी' (2014) से दिया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











