
सन ऑफ सरदार 2-धड़क 2 पड़ीं ठंडी, पुरानी फिल्मों से भी है पीछे... जबरदस्ती सीक्वल बनाने से हुआ नुक्सान?
AajTak
'सन ऑफ सरदार 2' के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी. पर क्लैश के बावजूद जनता में दोनों फिल्मों की कोई खास चर्चा नहीं थी. अब हाल ये है कि ये दोनों नई फिल्में थिएटर्स में पहले से चली आ रहीं फिल्मों का भी मुकाबला नहीं कर पा रहीं.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन को सीक्वल का किंग कहा जाता है और इन दिनों उनकी नई सीक्वल फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' थिएटर्स में है. हालांकि, शुक्रवार को ही थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का हाल बहुत अच्छा नहीं चल रहा. लेकिन ये अकेली फिल्म नहीं है जिसका हाल बॉक्स ऑफिस पर चिंताजनक बना हुआ है.
'सन ऑफ सरदार 2' के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर 'धड़क 2' भी शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी. पर इन दोनों फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट इतनी कम थी कि क्लैश के बावजूद जनता में दोनों फिल्मों की कोई खास चर्चा नहीं थी. अब हाल ये है कि ये दोनों नई फिल्में थिएटर्स में पहले से चली आ रहीं फिल्मों का भी मुकाबला नहीं कर पा रहीं.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा है नई फिल्मों का हाल? 'सन ऑफ सरदार 2' ने शुक्रवार को 7.5 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला. शनिवार को मामूली से जंप के साथ कलेक्शन 8 करोड़ के पार पहुंचा. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार भी फिल्म के लिए कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाया और कमाई 9 करोड़ तक ही पहुंची. 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले वीकेंड में कुल मिलाकर 24 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है.
अजय की फिल्म के साथ क्लैश होने वाली 'धड़क 2' का हाल और भी फीका रहा. इस फिल्म का खाता शुक्रवार को 3.65 करोड़ से खुला. शनिवार की कमाई किसी तरह 4 करोड़ के पार पहुंची और ट्रेड रिपोर्ट्स में रविवार के आंकड़े भी 4 करोड़ से थोड़े ही ऊपर नजर आ रहे हैं. पहले वीकेंड में सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म ने कुल 12 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है.
पुरानी फिल्मों के मुकाबले कैसा है नई फिल्मों का हाल? 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई 'सैयारा' अभी तक थिएटर्स में दमदार बनी हुई है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म ने बीते वीकेंड में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. जो 'सन ऑफ सरदार 2' से बहुत कम नहीं है और 'धड़क 2' के मुकाबले तो अच्छा खासा ज्यादा है.
बीते वीकेंड एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने भी थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई. शुक्रवार से थिएटर्स में इस फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि दूसरे वीकेंड में इस पैन इंडिया फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से ही बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.













