संसद में सभापति-अध्यक्ष का पद अब उतना न्यूट्रल नहीं रहा: चिदंबरम
The Quint
P Chidambaram On Parliament: संसद में जनरल इंश्योरेंस बिल पर हुए विवाद पर चिदंबरम ने रखी अपनी राय, बोले- अब संसद का आसंदी उतना न्यूट्रल नहीं रही. P Chidambaram Says Parliament Chair Not Neutral Enough. He Also Spoke On General Insurance Bill
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा संसद के दोनों सदनों में अब अध्यक्ष और सभापति का पद "उतना न्यूट्रल नहीं रहा, जितना होना चाहिए."चिदंबरम ने कहा कि राज्यसभा में आखिरी दिन इसलिए हंगामा हुआ क्योंकि सरकार एक विधेयक को अपनी बात के उलट "चोरी छिपे" पास करवाना चाह रही थी.न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए चिदंबरम ने यह भी कहा कि आगे बातचीत और बैठकों के जरिए उन्हें आशा है कि विपक्षी एकता बनेगी, जिससे बीजेपी को 2024 में सत्ता से हटाया जा सकेगा. जनरल इंश्योरेंस बिल पर विवादबता दें संसद में जनरल इंश्योरेंस बिल पर भी काफी विवाद हुआ है. विपक्ष इस विधेयक को पास किए जाने का विरोध कर रहा था. बता दें इस विधेयक के पास होने के बाद सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण का रास्ता खुल जाएगा. विपक्ष का कहना था कि इस विधेयक को संसद की चयन समिति के पास भेजा जाना चाहिए था. चिदंबरम का कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में एकमत ना होने के चलते सहमति बनी थी कि इस सत्र में इस विधेयक को पारित नहीं किया जाएगा. लेकिन सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक के एकमत से पारित होने के बाद इस विधेयक को चोरी से पारित कराने की जल्दबाजी दिखाई. इससे विपक्ष नाराज हो गया. चिदंबरम का कहना है कि यहां सभापति ने न्यूट्रल एप्रोच नहीं अपनाई.हंगामेदार रहा मानसून सत्रबता दें संसद के मानसून सत्र को दो दिन पहले ही बुधवार को खत्म कर दिया गया. जब राज्यसभा स्थगित होने वाली थी, तभी विपक्षी सांसदों का मार्शलों के साथ टकराव हो गया. यह टकराव तब हुआ, जब सांसद चेयर और ट्रेजरी बेंचों की तरफ बढ़ रहे थे. विपक्षी सांसदों का कहना है कि सरकार पेगासस जासूसी और विवादित कृषि कानूनों पर चर्चा कराने से भाग रही है.पढ़ें ये भी: राज्यसभा में मारपीट के वीडियो का पूरा सच क्या? सुनिए वहां मौजूद सांसद मनोज झा से(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 14 Aug 2021, 10:15 AM IST...More Related News