
संजय कपूर संपत्ति विवाद: 'जाली वसीयत बनाकर पिता की प्रॉपर्टी से किया गया बेदखल', करिश्मा के बच्चों का कोर्ट में दावा
AajTak
संजय कपूर प्रॉपर्टी विवाद में नया अपडेट सामने आया है. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों ने दलील देते हुए कहा कि अचानक से वसीयत का आना फिर उसे दिखाने के कॉन्फिडेंशियल दस्तावेज कराना, बेहद संदिग्ध है. वकील ने सवाल किया कि ऐसी वसीयत कैसे सामने आई जिसमें बच्चे ही बाहर कर दिए गए?
बिजनेसमैन संजय कपूर के प्रॉपर्टी विवाद केस में नया अपडेट सामने आया. दिल्ली हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर समेत बाकी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने सभी को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है. अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी. कोर्ट ने प्रिया सचदेव को संजय कपूर की सारी संपत्ति और उसके ब्यौरे की जानकारी पेश करने का आदेश भी दिया है.
कोर्ट ने प्रिया को आदेश दिया है कि सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर की चल-अचल संपत्ति की जानकारी कोर्ट में जमा करानी होगी. हालांकि प्रिया के वकील राजीव नायर ने कोर्ट में इसका विरोध किया. उनका कहना है कि- ये सिविल शूट मेनटेन करने के लायक ही नहीं है.
कोर्ट में दी गई दलील
करिश्मा कपूर के बच्चों का आरोप है कि उनकी सौतेली मां ने वसीयत जाली बनाई और उन्हें पिता की संपत्ति से बाहर कर दिया. बच्चों के वकील का कहना है- जब संपत्ति के कागज देखे जाने की मांग की गई, तब पहले गोपनीयता डॉक्यूमेंट साइन करने की शर्त रखी गई, जिसे बच्चों ने ठुकरा दिया. बाद में अचानक बताया गया कि एक वसीयत है, लेकिन उसकी कॉपी नहीं दी गई.
''इस मुकदमे की शुरुआत इसलिए हुई क्योंकि हमे शुरू से ही यही बताया गया था कि कोई वसीयत नहीं है. संपत्ति का कुछ हिस्सा एक ट्रस्ट के पास है. कुछ समय बाद, ट्रस्ट पर चर्चा के लिए दिल्ली के ताज मानसिंह में एक बैठक बुलाई गई और बैठक में पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर को बताया गया कि कोई वसीयत नहीं है. उस बैठक में, सबसे पहले ये मांग की गई थी कि अगर सभी दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने हैं, तो उन्हें पहले एक गोपनीयता दस्तावेज देना होगा. इसे अस्वीकार कर दिया गया.''
''ट्रस्ट के बारे में कुछ चर्चा हुई लेकिन ट्रस्ट डीड नहीं दी गई. सिर्फ ट्रस्ट के प्रोवीजन को ही बताया गया था. और उसके बाद घोषणा की गई कि उनके पास एक वसीयत है जो उन्हें पिछले दिन दी गई थी, उन्होंने उसे जल्दी से पढ़ा, लेकिन हमें उसकी कॉपी देने से इनकार कर दिया. बाद में बताया गया कि प्रिया सचदेवा कपूर को 13 जुलाई से 1 करोड़ रुपये हर महीने के वेतन के साथ AIPL नामकी कंपनी का एमडी बना दिया गया है.''

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












