
शेयर मार्केट की आंधी में उड़ गई 'बिग बुल' की दौलत, चंद महीने में हुई 25% कम
AajTak
दमानी के पास 31 मार्च तक कम से कम 14 कंपनियों में 01 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी. इनकी टोटल वैल्यू आज 1.55 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 दिसंबर 2021 को 2.02 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह दमानी के शेयरों की वैल्यू इस दौरान 23 फीसदी से ज्यादा कम हो गई.
बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर शेयर मार्केट के जाने-माने इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को शेयर बाजार (Share Market) की हालिया बिकवाली से खासा नुकसान हुआ है. शेयर मार्केट की आंधी में रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मालिक की संपत्ति इस साल अब तक करीब 25 फीसदी कम हो चुकी है. इसका मुख्य कारण दमानी की होल्डिंग कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट है.
इस साल इतनी कम हो गई वैल्यू
ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के आंकड़ों के अनुसार, दमानी के पास 31 मार्च तक कम से कम 14 कंपनियों में 01 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी. इनकी टोटल वैल्यू आज 1.55 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 दिसंबर 2021 को 2.02 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह दमानी के शेयरों की वैल्यू इस दौरान 23 फीसदी से ज्यादा कम हो गई. दमानी के शेयरों की इस वैल्यू में रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) में उनके मालिकाना हक की वैल्यू भी शामिल है.
सबसे ज्यादा डीमार्ट में हिस्सेदारी
आंकड़ों के अनुसार, दमानी के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी डीमार्ट में है, जो 65.2 फीसदी है. इस होल्डिंग की टोटल वैल्यू आज के हिसाब से 1,47,966.8 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक इस साल में अब तक 25 फीसदी गिर चुका है. इसके बाद दमानी के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. इस कंपनी में दमानी के पास सीधे तौर पर भी और डीराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट (Derive Trending And Resort Bright Star Investment) के जरिए भी हिस्सेदारी है. इस कंपनी में दमानी के पास 32.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी टोटल वैल्यू 1,619.20 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक इस साल अब तक 01 फीसदी चढ़ा है.
इन होल्डिंग्स की वैल्यू भी हुई कम

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












